रविवार, 23 अगस्त 2020

Chanakya Niti Book Summary In Hindi || Full Chanakya Niti ||10 Life Changing Quotes Chanakya Niti in Hindi

Chanakya Niti Book Summary

chanakya-niti-book-summary-in-hindi

chanakya-niti-book-summary-in-hindi

=>आचार्य चाणक्य बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति थे और साथ उनको Politics And Economics की भी बहुत Knowledge थी और इसी Knowledge के दम पे उन्होंने पूरे इतिहास को ही बदल दिया, आचार्य चाणक्य ने अपने Experiences को जोड़कर चाणक्य निति लिखी जोकि आज 2400 साल बाद भी हमारे Practical Life में बहुत ज्यादा Useful है इसीलिए आज के Blog में मैं आपको चाणक्य निति से 11 ऐसे Points बताने वाला हूँ जोकि आपके Life के हर पड़ाव पर बहुत काम आएंगे |

 चाणक्य नीति नंबर 1:- कोई भी व्यक्ति अपने कर्म से छोटा या बड़ा कहलाता है , ना कि अपने पैसे और पद से

=> चाणक्य इस Quote से ये बताना चाहते हैं, कि कोई भी व्यक्ति अपने पद और पैसे से बड़ा नहीं होता है बल्कि समाज में वही व्यक्ति ऊँचे स्थान पर होता है , जिसके कर्म अच्छे होते हैं, इसलिए आपको जीवन की हर परिस्थिति में अच्छे और सही काम ही करने चाहिए | चाणक्य कहते हैं की आपको जभी दुसरो की मदद करने का मौका मिले तो हमें उनकी मदद जरूर करें क्योंकि इंसान का पहला धर्म होता है, दूसरों की मदद करना इसीलिए अगर हर व्यक्ति इस मार्ग पर चलने लगे तो समाज और राष्ट्र हमेशा प्रगति करेगा |

चाणक्य नीति नंबर 2:- अधिक ईमानदारी भी नुकसानदायक होती हैं |

 => चाणक्य इस Quote से ये बताना चाहते हैं, कि व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए क्योंकि अति हर चीज की बुरी होती है और इसीलिए जंगल मे भी सीधे पेड़ को सबसे पहले काटा जाता है और आमतौर पर समाज में भी जो व्यक्ति सबसे ज्यादा ईमानदार होता है, उसे ही सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है, इस दुनिया में छल , कपट करने वाले लोग सबसे ज्यादा है ऐसे में जो व्यक्ति सबसे ज्यादा ईमानदार होता है उसी व्यक्ति को छल कपट करने वाले लोगों से सबसे पहले नुकसान पहुँचता है लेकिन अब इसका मतलब ये भी नहीं कि आपके अंदर ईमानदारी बिल्कुल होनी नहीं चाहिए, आचार्य चाणक्य तो बस ये समझाना चाहते है की जो लोग बेईमान है, हमें उनसे बचके रहना चाहिए|

 चाणक्य नीति नंबर 3:-  आपको अपना लक्ष्य हर किसी को नहीं बताना चाहिए

=> आचार्य चाणक्य के According आप जभी कोई लक्ष्य बनाते है तो आपको उसे किसी को भी नहीं बताना चाहिए  क्योंकि आपको नहीं पता कि आपके आस पास कौन सा व्यक्ति है, जो आपका प्रतियोगी है और कौन कौन आपसे Jealous Feel करता है इसीलिए अगर आप हर किसी को अपने लक्ष्य के बारे में बता देंगे , तो ऐसा करना आपके लिए बहुत सारी Problems खड़ी कर सकता है इसीलिए अपने लक्ष्य के बारे में बिना किसी को बताये आपको उससे Related एक सही Plan बनाके और अपने लक्ष्य से Related सभी जानकारी इकट्ठी करके आपको अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए ऐसा करने से आप अपने Goals आसानी से Achieve कर पाओगे और Eventually सबको आपकी Success के बारे में अपने आप ही पता चल जायेगा |

 चाणक्य नीति नंबर 4 :- पैसा हमारे Survival के लिए Important है

=> चाणक्य इस Quote से ये बताना चाहते हैं कि पैसा आपके जीवन यापन के लिए महत्वपूर्ण है और आज से 2400 वर्ष पहले, आचार्य चाणक्य ने जब चाणक्य निति लिखी थी तब का तो पता नहीं But आज के समय को देखा जाए तो यह बात बिल्कुल सच है क्यूंकि आजकल समाज में उसी की इज़्ज़त है, जिसके पास धन है इसीलिए अगर आपके पास पर्याप्त धन होता है, तो आप हर बुरी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन वही अगर आपके पास बुरी परिस्थिति में धन ना हो, तो हर कोई आपसे दुरी बना लेता है चाहे वो आपके दोस्त और रिश्तेदार ही क्यों हो |

चाणक्य नीति नंबर 5:-  एक बुरे इंसान और एक सांप में, आपको हमेशा सांप को Choose करना चाहिए 

=> चाणक्य इस Quotes में हमें ये बताना चाहते हैं, कि एक जहरीला सांप आपको तभी नुकसान पहुँचाएगा , जब उसे लगेगा कि आप उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। But एक बुरा इंसान उस जहरीले सांप से भी ज्यादा खतरनाक होता है , क्योंकि बुरा इंसान हर पल आपको नुकसान पहुंचाने के बारे में ही सोचता है। इसलिए अगर बुरे इंसान और एक जहरीले सांप में से किसी एक को चुनना हो तो आप हमेशा जहरीले सांप को ही चुने |

चाणक्य नीति नंबर 6:- अगर आप कमजोर हैं तो यह बात किसी को पता चलने दे

=> आचार्य चाणक्य के अनुसार हर ताक़तवर इंसान अपने से कमजोर इंसान को दबाना चाहता है। इसलिए अगर आपके अंदर कोई भी कमज़ोरी है , तो उस कमजोरी को लोगों को बताएं क्योंकि जब भी किसी को आपकी Weakness का पता चलेगा , तो वो उसका फायदा जरूर उठाएगा और आपको दबाने की कोशिश करेगा इसलिए अगर आप कमजोर हैं , तो भी अपने से ताकतवर इंसान से डटकर मुकाबला करें, उसके सामने अपने आप को कमजोर बिल्कुल ना समझे , क्योंकि आपका ये साहस सामने वाले को पीछे हटने पर मजबूर कर सकता है|

 चाणक्य नीति नंबर 7:- बुरे व्यक्ति और कांटे एक जैसे ही होते हैं |

=> आचार्य चाणक्य इस Quote में ये बताना चाहते हैं, कि जिस तरह से एक कांटा हमें बहुत दर्द देता है | उसी प्रकार एक बुरा इंसान भी हमारे रास्ते की रुकावट बनकर , हमें Failure की तरफ ले जाता है इसलिए दोनों ही चीजों का एक ही Solution है या तो हम इन्हें अपने रास्ते से हटा दे या इन से दूरी बना ले इसलिए अगर आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा इंसान है, जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है तो, या तो आप उसे अपने रास्ते से हटा दें या फिर हमेशा के लिए उससे दूरी बना ले |

चाणक्य नीति नंबर 8:- यदि आप किसी से अपना काम निकलवाना चाहते हैं , तो उससे मीठी मीठी बातें करें |

=> अगर आपको कोई व्यक्ति पसंद नहीं है , लेकिन आपको उससे अपना कोई काम निकलवाना है , तो उसका एक ही रास्ता है , आप उस व्यक्ति से मीठी-मीठी बातें करें। इस तरीके से आप किसी भी इंसान से आसानी से अपना काम निकलवा सकते हैं, क्योंकि हर व्यक्ति को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है और बिना Respect दिए आप किसी से भी कोई काम नहीं करवा सकते, And इसी से Related एक कहावत भी है कि जब कोई शिकारी , हिरण का शिकार करता है , तो वह सुरीली धुन बजाता है , जिससे हिरण उसके पास जाता है और शिकारी आसानी से अपना शिकार कर लेता है इसी तरीके से आप भी अपना काम निकलवाने के लिए दुसरो को Respect देना सीखो Regardless की सामने वाला व्यक्ति आपको पसंद हो या न हो |

 चाणक्य नीति नंबर 9:- कुछ लोग ऐसे होते हैं , जिनसे दोस्ती करना आग से खेलने के बराबर होता है |

 => आचार्य चाणक्य इस Quotes में ये बताना चाहते है , कि आपको अपने किसी भी दोस्त से अपने Life के सारे Secrets Share नहीं करने चाहिए क्योंकि किसी के भी साथ अपने Secrets Share करना आपके लिए Future में Problems Create कर सकता है लेकिन अभी इसका मतलब यह नहीं है , कि आपको किसी के भी ऊपर भरोसा करना ही बंद कर दें या किसी इंसान से दोस्ती ही करें। आचार्य चाणक्य तो बस इतना ही कहना है , कि दोस्ती करते समय किसी पर भी आँख बंद करके उसके भरोसा करें क्यूंकि ऐसा करना आपके लिए बहुत सारी Problems Create कर सकता है |

चाणक्य नीति नंबर 10:-  हमें हमेशा दूसरों की ग़लतियों से सबक सीखना चाहिए |

 => चाणक्य इस Quotes में हमें यह बताना चाहते हैं की आप हमेशा खुद की गलतियों से ही सीखे, ये जरुरी नहीं है, आपको दूसरों की गलतियों से भी सीखना चाहिए क्योंकि अगर आप सिर्फ अपनी ही गलतियों से सीखेंगे, तो सीखते सीखते आपकी जिंदगी छोटी पड़ जाएगी |

ये सारी Amazing बातें मैंने आपको Book Chanakya Niti  से बताई हैं| तो अगर आप  को Chanakya Niti और Detail में समझना चाहते हो तो इस पुस्तक को  दिए गए Buy Now लिंक्स से इसे खरीदें:

उम्मीद है आपको ये पसंद आया |

ऐसे ही और सारांश  के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं

आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, हमें Comment करके जरूर बताएं

Thank You So Much...................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any dought then let me know.

You Can Win : A Step - by - Step Tool for Top By Shiv Khera in Hindi || You Can Win By Shiv Khera In HIndi || How to Achieve Success step by step In Hindi ||

( Introduction )  => क्या आपके भी कुछ ऐसे सपने थे जो जिन्हें आप दिलो - जान से पूरे करना चाहते थे मगर वो पूरे नहीं हो पाए ? या आपने आज तक...