रविवार, 19 जुलाई 2020

As a Man Thinketh Book Summary In Hindi || How to Think Positive

As a Man Thinketh Book Summary

as-man-thinketh-book-summary-in-hindi


as-man-thinketh-book-summary-in-hindi

=> कोई भी इंसान Directly अपनी तक़दीर को नहीं बदल सकता लेकिन वो अपने Thoughts को बदल सकता है| And Thoughts में इतना Power होती है की किसी के भी Thoughts उसके Actions, Results and तक़दीर तक को बदल सकते हैं| इसीलिए आज के Blog में हम James Allen की Book As a Man Thinketh की मदद से ये समझेंगे की किस तरीके से आपके Thoughts आपकी Destiny बदल सकते हैं|

NUMBER - 1 (THOUGHT AND CHARACTER)

=> जिस तरीके से बिना किसी बीज के कोई पौथा नहीं उग सकता उसी तरीके से बिना किसी Thought के कोई Action नहीं हो सकता| हर इंसान के Thoughts को जोड़कर ही उसका Character बनता है And हम अपनी Life में जो भी अच्छी या बुरी Situations Face करते है वो कही न कही हमारे Thoughts का Result हैं क्यूंकि बिना किसी Thoughts के हम कोई भी action नहीं ले सकते| इसीलिए हमारे Life की सारी Situations की जिम्मेदारी हमारी होती है और एक बार जब हम अपनी Situations की जिम्मेदारी ले लेते है तो हमारी Situations के ऊपर हमारा पूरा Control होता है|
अगर कोई भी इंसान अपनी Life की Current Situation से Satisfied नहीं है तो वो अपने Thoughts को Change करके अपनी Situations को Change कर सकता है क्यूंकि यही एक तरीका है जिससे कोई भी अपने आस पास के माहौल हो अपने लिए Favorable बना सकता है लेकिन Maximum लोग ऐसा नहीं करते वो बस अपने आस पास के माहौल And लोगो को Change करने की नाकामयाब कोशिश करते रहते है| जब वो ऐसा नहीं कर पाते तब वो अपनी तक़दीर को कोसते है And खुद पूरी Responsibility न लेने के बजाये खुदको Unlucky मान बैठते है और पूरी Life परेशान रहते हैं|
इसीलिए हमारे लिए है ये बहुत जरुरी है की हम अपने Thoughts को Regularly Observe करें And जरुरत पड़ने पर अपने Negative Thoughts को Positive Thoughts से Replace करें|

NUMBER - 2 (EFFECT OF THOUGHT ON CIRCUMSTANCES)

=> आपका Mind एक खाली बगीचे की तरह है अब ये पुरे तरीके से आपके ऊपर Depend करता है की आप उस बगीचे में फूल के पौधे लगते हो या काँटों के पौधे लगते हो| जिस तरीके से एक बगीचे में फूल के पौधे लगाने के बाद वो आगे चलके माली को अच्छी खुशबू देते हैं उसी तरीके से आपके अच्छे Thoughts आगे चलके आपके लिए Favorable और अच्छे Circumstances Create करते हैं और वही जिस तरीके से काँटों के पौधे आगे चल के माली को तकलीफ देते है उसी तरीके से Negative Thoughts आपको हमेशा परेशानी और उलझन में डालते हैं|
तो अब ये बात माली यानि की आपके ऊपर Depend करता है की आप अपने Mind में Positive Thoughts के Seeds डालते है या Negative Thoughts के| जिस तरीके से अगर कोई भी माली बगीचे को खाली छोड़ दे तो उसमे उसमे  Useless पेड़ पौधे उग आते है उसी तरीके से अगर आप अपनी Mind को खाली छोड़ दें तो आपके Mind में भी Negative Thoughts Automatically आ जाते है|
इसीलिए हर किसी के लिए अपने Thoughts को Regularly Observe करना बहुत जरुरी है क्यूंकि जब कोई भी व्यक्ति अपनी Life में Unfavorable Circumstances Face करता है तो वो अपनी बुरी किस्मत की वजह से नहीं करता बल्कि अपने बुरे Thoughts की वजह से करता है इसीलिए अगर कोई व्यक्ती बस अपने Thoughts को Change करले तो वो अपनी Life में Favorable Circumstances Create कर सकता है| कोई भी परिस्थिति किसी व्यक्ति को सही या गलत नहीं बनाती बल्कि एक व्यक्ति अपने Thoughts से परिस्थितियों को सही या गलत बनाता है| हम जो चाहते है वो हमें कभी भी नहीं मिलता बल्कि हमें वो मिलता है जोकि हम होते है क्यूंकि चाहता तो हर कोई बहुत कुछ है लेकिन हर किसी को मिलता वही है जो वो Deserve करता है इसीलिए कभी भी कोई चीज पाने की इच्छा न रखें बल्कि अपने आप को उसके लायक बनाये और वो चीज आपको अपने आप मिल जाएगी|
हम में से ज्यादातर लोग अपनी Situations को Better बनाना चाहते है लेकिन वो लोग अपने आप को बिलकुल भी Better नहीं बनाना चाहते And इसीलिए वो पूरी Life Same Situations Face करते रहते है| लेकिन अगर हम अपने आप को बदलने के लिए तैयार हो जाये तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम Achieve नहीं कर सकते| कुछ भी अच्छा पाने की इक्छा रखना और उसके According Actions न लेना And खुदको उसके लिए Deserving न बनाना ऐसा ही है जैसे आम खाने की इक्छा रखना और करेले की Seeds अपने खेतो में डालना| जब भी हम लम्बे समय तक कोई Thought अपने Mind में रखते है तो हम उससे Related Conditions को अपनी Life Attract करते है| इसीलिए हम भले ही Directly अपनी Life के Circumstances को Control नहीं करते But हम Indirectly अपने Thoughts के Through अपने Circumstances को Control करते हैं| इसीलिए हमेशा याद रखें आपके Circumstances की Responsibility आपके अलावा और किसी की नहीं है क्यूंकि आप ही है जो अपने Thoughts को Control कर सकते है|

NUMBER - 3 (EFFECT OF THOUGHT ON HEALTH AND THE BODY)

=> जिस तरीके से हमारे Thoughts हमारे Circumstances को Decide करते है वैसे ही हमारे Thoughts हमारे Health Condition को भी Decide करते है| अच्छे और Positive Thoughts हमको अच्छी Health पाने में मदद करते है और वही बुरे And Negative Thought हमको समय से पहले बूढ़ा बना देते है|
For Example आपने ऐसे कई लोगो को देखा होगा जोकि 80 Years की Age मे भी बहुत Attractive दीखते है और वही कुछ ऐसे भी लोग होते है जो 30 Years की Age से ही बुड्ढे नज़र आते हैं और ऐसा इसीलिए है क्यूंकि हमारे Thoughts हमारे Health के साथ साथ हमारे Ageing को भी प्रभावित करते है| आज के समय में Maximum लोग अपनी Diet का ध्यान रखते है And कुछ भी खाने से पहले उस चीज के Ingredients Check करते है लेकिन ऐसे बहुत कम लोग है जोकि अपने Thoughts को Observe करते है और ऐसा इसलिए है क्यूंकि ज्यादातर लोग अपने खान पान से Body पर होने वाले Effect को तो समझते है लेकिन वो लोग ये नहीं समझते की किस तरीके से उनके Thoughts उनके Health को प्रभावित करते हैं|

NUMBER - 4 (THOUGHT AND PURPOSE)

=> जब तक हम अपने Thoughts किसी Purpose के साथ न जोड़े तब तक हम अपनी Life में कुछ भी Achieve नहीं कर सकते| जो लोग अपने Thoughts को किसी Purpose के साथ Connect नहीं करते वो अपनी Life में छोटी मोटी चीजो मे ही उलझकर रह जाते And Direction Less Thinking में फसकर वो अपना बहुत सारा Time And Energy Waste कर देते हैं और कभी भी कुछ बड़ा Achieve नहीं कर पाते इसीलिए अगर आपको अपनी Life में कुछ बड़ा Achieve करना है तो आपको अपने Thoughts को Direction देनी होगी और उसे किसी Purpose के साथ जोड़ना होगा| ऐसा करना आपको वो सब Achieve करने में मदद करेगा जो भी आप करना चाहते हो And साथ ही अपने Thoughts को किसी Purpose से जोड़ने के बाद आप कभी भी छोटी मोटी चीजों में नहीं उलझोगे| जिस तरीके से Physically कमजोर लोग Daily Physical Exercise और कुछ Physical Activity करके खुदको Physically Strong बना सकते है वैसे ही कमजोर Thoughts वालो लोग Daily सही सोंच की Practice करके अपने आप को Thoughts के Level पे Powerful बन सकते हैं| Thoughts Level पे Powerful बनना इस लिए Important है क्यूंकि हमारे Thoughts ही हमारे Actions को And हमारे Actions ही हमारे Results को Decide करते हैं|

NUMBER - 5 (THE THOUGHT-FACTOR IN ACHIEVEMENT)

=> आप जो भी Achieve करते है या Achieve करने में Unsuccessful होते है वो आपके Thoughts का Direct Result है इसीलिए आपके Successful होने और Fail होने की पूरी पूरी Responsibility आपकी है And अगर आप किसी से कोई मदद लेना भी चाहे तो भी वो आपकी मदद तबतक नहीं कर सकता जबतक की आप खुदकी मदद करने और अपने Thoughts को अपने Purpose के According Change करने को तैयार न हो क्यूंकि आपके Thoughts का आपकी Life पे जो Impact होता है वो बहुत ही ज्यादा गहरा होता है इसीलिए सिर्फ आप ही अपनी Conditions को Change कर सकते है| किसी भी इंसान की Success या Failure इस बात के ऊपर Dependent की वो इंसान अपने Thoughts को Control कर सकता है या नहीं क्यूंकि जो इंसान अपने Thoughts को Control नहीं कर सकता वो इंसान अपने Actions को भी Control नहीं कर सकता| इस दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग है जिनका ये मानना है की वो किसी भी काम को करने में Fail इसीलिए हो जाते है क्यूंकि उनको उनके According Situations नहीं मिलती And ऐसा इसलिए है क्यूंकि वो लोग हमेशा अपने Mind में ऐसा सोचते है की वो कभी भी सफल नहीं हो सकते And फिर Situation भी उनके Opposite काम करके उनके सोच को Reality में बदल देती है And वही कुछ ऐसे लोग भी होते है जो कभी भी Success या Failure की Responsibility Situations या किसी और चीज के ऊपर डालने के बजाये खुद अपने हर तरह के Result की Responsibility लेते हैं And ऐसे लोग ज्यादातर Time Successful ही होते हैं|

NUMBER - 6 (VISIONS AND IDEALS)

=> इस दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग है जोकि ऐसी Situations में हैं जहा से वो बाहर निकलना चाहते है और वो बाहर निकल पाएंगे या नहीं ये इस बात पे Depend करता है की वो अपने Current Situation में बाहर निकलने के सपने देख पाते है या नहीं| क्यूंकि कोई भी इंसान जिस चीज के बारे में सोच नहीं सकता या उससे Related सपने नहीं देख सकता| वो इंसान उस चीज को कभी भी Achieve नहीं कर पायेगा| Wright Brothers ने भी Airplane बनाने से पहले उसके सपने देखे थे और उनको अपने सपने के ऊपर पूरा विश्वास था तभी वो लोग Airplane का Invention कर पाए| अधिकतर लोग सपने तो देखते है लेकिन उनको अपने सपनो के ऊपर विश्वास नहीं होता And विश्वास न होने की वजह से ही उनलोगो का वो सपना समय के साथ साथ फीका पड़ जाता है और वो उसे कभी भी अपने सपनो को Achieve नहीं कर पाते|
इसीलिए किसी भी सपने से Related Thoughts के Seeds को अपने Mind में डालना काफी नहीं है बल्कि आपको अपने अपने सपने के ऊपर विश्वास भी होना चाहिए And किसी भी सपने के ऊपर विश्वास होने के लिए ये Important है की आपके पास उस सपने को पूरा करने के लिए एक Planing हो| जब भी कोई इंसान सफल होता है तो उसके आस पास के लोग उसे Lucky मान लेते है और कभी भी ये जानने की कोशिश नहीं करते की उस इंसान ने ऐसा क्या अलग किया जोकि वो लोग भी कर सकते है And ऐसा इसलिए है क्यूंकि ज्यादातर लोग Process को नहीं समझते बल्कि वो लोग Results को देखते हैं And Successful इंसान को Lucky मान लेते हैं और उससे से सिखने के बजाये उससे Jealous Feel करने लगते है|

NUMBER - 7 (SERENITY)

=> Serenity यानि की मन की शांति लम्बे समय तक अपने Thoughts को Control करने से मिलती है And जो भी इंसान शांत रहता है वो हमेशा अपने Thoughts के Direction को Control में रख पाता है और अपनी Energy and Time को सही Direction में इस्तेमाल करके जो चाहे वो Achieve कर लेता है And वही जो इंसान शांत नहीं होता वो छोटी मोटी बातो पे गुस्सा करके अपना Time and Energy Waste कर देता है And कभी भी अपनी Life में कुछ भी Achieve नहीं कर पाता और अपने Failures के लिए हमेशा अपने आस पास के Situations को Blame करता है|

ये सारी Amazing बातें मैंने आपको James Allen की Book As a Man Thinketh से बताई हैं| तो अगर आप As a Man Thinketh को और Detail में समझना चाहते हो तो इस पुस्तक को  दिए गए Buy Now लिंक्स से इसे खरीदें:

उम्मीद है आपको ये पसंद आया |

ऐसे ही और सारांश  के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं

आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, हमें Comment करके जरूर बताएं

Thank you so much

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any dought then let me know.

You Can Win : A Step - by - Step Tool for Top By Shiv Khera in Hindi || You Can Win By Shiv Khera In HIndi || How to Achieve Success step by step In Hindi ||

( Introduction )  => क्या आपके भी कुछ ऐसे सपने थे जो जिन्हें आप दिलो - जान से पूरे करना चाहते थे मगर वो पूरे नहीं हो पाए ? या आपने आज तक...