रविवार, 23 अगस्त 2020

Chanakya Niti Book Summary In Hindi || Full Chanakya Niti In Hindi || How to Control People

Chanakya Niti Book Summary

chanakya-niti-book-summary-in-hindi

chanakya-niti-book-summary-in-hindi


=> चाणक्य निति बहुत ही Powerful Book है And आज तक ये किताब बहुत सारे लोगो की जिंदगी बदल चुकी है लेकिन फिर भी कुछ लोगो को ये समझ नहीं आता की चाणक्य निति को आज के समय में Practically कैसे Apply किया जाये इसीलिए आज की Blog में हम चाणक्य निति से 4 Points को समझेंगे And साथ ही ये भी देखेंगे की किस तरीके से हम उन Points को आज के Time में अपनी Life में Practically इस्तेमाल कर सकते हैं इसीलिए भले ही आपने चाणक्य निति को पूरा पढ़ा हो या उससे से Related बहुत सारी Blogs Internet के ऊपर पढ़े होंगे लेकिन फिर भी आप ये Blog Last तक जरूर पढ़ना  क्यूंकि इस Blog में आप सीखोगे की चाणक्य निति को Practically कैसे इस्तेमाल करें|

Number - 1 (Education VS Money)

=> आप अपनी Knowledge And Intelligence से बहुत सारा पैसा कमा सकते है लेकिन आप चाहे कितने भी पैसे खर्च कर दो आप कभी भी Knowledge And Intelligence नहीं कमा सकते, बल्कि Consistent Efforts से ही आप Educated And Intelligent बनोगे इसीलिए कभी भी अगर पैसे और Education मे से किसी एक चीज को चुनना पड़े तो हमेशा Education को चुनो क्यूंकि Long Term में Education से आप जितना चाहो उतना पैसा बना सकते हो लेकिन वही अगर आपके पास Knowledge नहो तो आप अपने पास पड़े पैसे को भी गवा दोगे| अब अगर आप आचार्य चाणक्य की इस बात को आज के Time में Practically Apply करो तो बहुत ज्यादा Chances है की आप गलती कर दोगे क्यूंकि आज के Time में Maximum लोग Education का मतलब Exams को पास करने या कोई Degree Achieve करने को मानते है लेकिन Ancient India में Education का मतलब Skill Based Knowledge से होता था यानि की आचार्य चाणक्य के अनुसार Education का मतलब ऐसी Knowledge जोकि आपको कोई काम सिखाये नाकि कोई ऐसी Knowledge जोकि बस आपको बस कोई Degree या Certificate Achieve करने में मदद करे|
आज के Time में ज्यादातर Students बस अच्छे Marks के लिए पढाई करते है क्यूंकि उनके According पढाई का End Result बस Marks लाना है और कुछ भी नहीं जोकि बिलकुल ही गलत है, आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जायँगे जोकि चले फिरते Encyclopedia हैं But जब बात पैसे कमाने की आती है तो उनकी सारी Knowledge Useless होती है| And Mainly ऐसे लोगो की वजह से ही Education का नाम बदनाम है| आज तक मैंने एक भी ऐसे Student के बारे में नहीं सुना जोकि बस Exams में अच्छे Marks Score करके Professionally And Financially बहुत ज्यादा Successful हो गया हो| Marks And Academic Studies की Importance अपनी जगह पे है But कोई इंसान बिना Practical Skills सीखे अपनी Life में कुछ भी बड़ा Achieve नहीं कर सकता| Schools में आपको कभी भी Personal Finance, Teamwork And Communication जैसे Real Life Practical Skills को नहीं सिखाया जाता| आज के Time में हालत ये हो गयी है की कोई भी पहले Engineer बनता है या At Least किसी भी Subject के साथ Graduation पूरी करता है And उसके बाद Decide करता है की Life में क्या करना है और सबसे अजीब बात तो ये है की आज के Time में भी हर इंसान Academic Education के लिए लाखो रूपए खर्च करने को तैयार है लेकिन अपने खाली समय में Skill Based Education कोई भी नहीं लेना चाहता इसीलिए जब आचार्य चाणक्य कहते है की Education And पैसे मे से कभी भी किसी एक को चुनना हो तो हमेशा Education को चुनो तो यहाँ Education का मतलब Skill Based Knowledge से है जोकि Practically आपके Life में Useful हो ना कि ऐसे Education से जो कि बस आपको Certificate Achieve करने में मदद करे|

Number - 2 (There is Selfishness Behind Every Friendship)

=> आचार्य चाणक्य के अनुसार हर एक दोस्ती के के पीछे कोई न कोई स्वार्थ जरूर होता है और एक एक कड़वा सच है जोकि जानता हर कोई है But बहुत काम लोग इस बात को Accept करते है इसीलिए कभी भी किसी से दोस्ती करने से पहले सामने वाले का Self Interest समझ लें And अगर उसका Self Interest आपके लिए नुकसानदेह न हो तो ऐसी दोस्ती करने में कोई Problem नहीं है लेकिन अगर सामने वाले का Self Interest आपके लिए खतरनाक हो तो ऐसी दोस्ती में कभी न पड़े और साथ ही अगर आपका Self Interest सामने वाले के लिए खतरनाक हो तो भी ऐसा Expect न करें की वो व्यक्ति आपके साथ दोस्ती करेगा क्यूंकि दोस्ती हमेशा बराबरी के लोगो में ही होती है And हर दोस्ती अपने साथ कुछ Expectation लेकर आती है| इसीलिए किसी भी दोस्ती में पड़ने से पहले उससे Related Expectations को समझ लें और उसी के According Decision लें की आपको दोस्ती आगे बढ़ानी है या नहीं|

Number - 3 (Don't Argue With a Fool)

=> यानि की एक मुर्ख व्यक्ति के साथ कभी भी बहस न करें वरना क्यूंकि मुर्ख व्यक्ति कभी भी खुदकी गलती नहीं मानेगा और आपके साथ Argument करके अपना और साथ साथ आपका भी Time Waste करेगा And अगर गलती से मुर्ख व्यक्ति ने खुदकी गलती मान भी ली तोभी वो उस गलती से कुछ सिखने के बजाये उस गलती को अपनी बेजत्ती समझेगा And Future में मौका मिलने पे वो आपसे बदला जरूर लेगा इसीलिए हमेशा मुर्ख लोगो से दुरी बनाये रखें और खास तोर पे उनसे Argument करने से बचें|

Number - 4 (Never Trust Your Friends Too Much)

=> आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको हमेशा अपने दुश्मनो से सावधान रहना चाहिए जोकि ज्यादातर लोग होते भी है लेकिन साथ ही आपको अपने दोस्तों के ऊपर भी बहुत ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए क्यूंकि आपके दोस्त आपके सारे Secrets जानते है और समय आने पे वो आपके सारे Secrets Leak भी कर सकते है इसीलिए आपका Close Friend कई बार आपके दुसमन से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है इसीलिए कभी भी अपने दोस्तों पे जरुरत से ज्यादा Trust न करें |

Number - 5 (Stay Away From Fake People)

=> यानि की ऐसे लोगो से बचें जोकि आपके सामने तो मीठी मीठी बातें करते है But पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की Planing करते है| ऐसे लोग उस जहर से भरे ग्लास के समान है जिसकी ऊपर की परत दूध से भरी है| ऐसे लोग आपको Temporary Happiness तो दे सकते है But Long Term में आपको बर्बाद भी ऐसे ही लोग करते है इसीलिए Fake और दिखावे की Care करने वाले लोगो से हमेशा दुरी बनाये रखें |

Number - 6 (Control People According To Their Nature)

=> आचार्य चाणक्य के अनुसार आप हर किसी को उसके स्वाभाव के According Actions लेकर Control कर सकते हो जैसे एक लालची आदमी को आप कोई Gift देकर अपना मन चाहा काम करवा सकते हो| एक कठोर आदमी को आप Respect देकर खुश कर सकते हो And एक विद्वान को आप सच बोलकर Satisfied कर सकते हो और ऐसे ही हर व्यक्ति को आप उसके स्वाभाव के According उसकी Needs को Fulfill करके आप लोगो को अपने Control में रख सकते हो और उनसे अपना मन चाहा काम करवा सकते हो |

Number - 7 (Don't Shy in These 3 Things)

=> आचार्य चाणक्य के अनुसार एक बुद्धिमान व्यक्ति को इन 3 कामो में कभी भी नहीं शर्माना चाहिए
No 1 - कुछ सिखने में|
No 2 - कुछ खाने में|
No 3- पैसो की लेन देंन करने या किसी भी तरह के बिज़नेस Deal में And खास तोर पे पैसो की लेन देंन करने या कुछ सिखने में जो भी व्यक्ति शर्माता है वो पूरी Life परेशान ही रहता है इसीलिए पैसे और सिखने से Related शर्म होना आज के Time में बहुत खतरनाक है|

Number - 8 (Wealth is Important)

=> आचार्य चाणक्य के According पैसे हर किसी के लिए बहुत Important है और Life हर पड़ाव में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें पैसो की जरुरत पड़ती है| आप जिस Device में ये वीडियो देख रहें है उस मोबाइल या Computer को खरीदने के लिए भी आपको पैसो की जरुरत पड़ती है| आपने जो कपडे पहने हैं उसको खरीदने के लिए भी आपको पैसे ही जरुरत पड़ती है And इसी तरीके से Almost हर काम के लिए हमको पैसो की जरुरत पड़ती है इसीलिए जो लोग पैसो की Value नहीं समझते वो हमेशा Problems Face करते है क्यूंकि पैसा Life के हर पड़ाव में Different Different Purpose के लिए Important है |

Number - 9 (Don't Advise Fool)

=> यानि की एक मुर्ख व्यक्ति को कभी भी कोई Advice न दें| आचार्य चाणक्य के According के एक विद्वान व्यक्ति भी खुद Problem में उलझ जाता है जब भी वो किसी मुर्ख व्यक्ति को Advice देता है क्यूंकि मुर्ख व्यक्ति एक Valuable Advice की कीमत नहीं समझता इसीलिए अगर आप उसे Advice देंगे तो वो आपसे Argument करके आपका Time And Energy Waste करेगा |
  • ये सारी Amazing बातें मैंने आपको Book Chanakya Niti  से बताई हैं| तो अगर आप  को Chanakya Niti और Detail में समझना चाहते हो तो इस पुस्तक को  दिए गए Buy Now लिंक्स से इसे खरीदें:

    उम्मीद है आपको ये पसंद आया |

    ऐसे ही और सारांश  के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं

    आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, हमें Comment करके जरूर बताएं

    Thank you so much

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any dought then let me know.

You Can Win : A Step - by - Step Tool for Top By Shiv Khera in Hindi || You Can Win By Shiv Khera In HIndi || How to Achieve Success step by step In Hindi ||

( Introduction )  => क्या आपके भी कुछ ऐसे सपने थे जो जिन्हें आप दिलो - जान से पूरे करना चाहते थे मगर वो पूरे नहीं हो पाए ? या आपने आज तक...