मंगलवार, 25 अगस्त 2020

Chanakya Niti Book Summary In Hindi || Full Chanakya Niti || 8 Simple Rules to Becoming Smarter

Chanakya Niti Book Summary

chanakya-niti-book-summary-in-hindi

chanakya-niti-book-summary-in-hindi

=> आज के Blog में हम चाणक्य निति से चालाकी के 10 नियम सिखने वाले है जोकि आपके Life में हर पढ़ाओ पर बहुत काम आएंगे, इसलिए इस Blog को आप Last तक जरूर पढ़ना |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

चाणक्य नीति नंबर 1 - दोस्तों की परख मुश्किल समय में और जीवन साथी की परख पैसे खत्म होने पर होती है।

=> इस Quote में आचार्य चाणक्य ये बताना चाहते है की अगर आप कभी भी अपने किसी दोस्त को परखना चाहते हैं, तो उसका सबसे अच्छा समय तब है , जब आप किसी मुसीबत में हो क्यूंकि जबतक सबकुछ अच्छा चल रहा होता है तबतक अच्छे दोस्त और अच्छे दोस्त बनने का दिखावा करने वाले लोगो में अंतर करना मुश्किल होता है लेकिन मुसीबत के समय में दिखावा करने वाले दोस्त आपका साथ छोड़ देते है And जो मुश्किल समय मेभी आपका साथ दे वही आपका सच्चा दोस्त होता है, ऐसे ही आपका जीवन साथी आपके लिए कितना सच्चा और ईमानदार है ये तब पता चलता है , जब आपके पास पैसे खत्म हो जाते है |

 चाणक्य नीति नंबर 2 - अतीत के बारे में सोचकर अपना समय बर्बाद करें

=> इस Quote के According हर इंसान को अपने Life में बीती हुई बातें भुलाकर Present में Focus करना चाहिए क्यूंकि कोई भी अगर अपने Past के बारे में ज्यादा सोचेगा तो वो अपने Present Task में अपना 100% कभी भी नहीं दे पायेगा जिससे उसका Future Negetive रूप से Impact होगा इसीलिए आचार्य चाणक्य Suggest करते है की आपने Past में कोई गलती की है तो उससे सिख लेकर अपनी Life में आगे बढे और उस गलती का Regret अपने Mind में हमेशा रखें, क्यूंकि किसी भी तरीके का Regret आपको Present Moment में 100% Efficiency से काम नहीं करने देगा जोकी आपके Future के लिए अच्छा नहीं है, इसीलिए Quote No 2 के According हमेशा अपनी गलतियों से सिख ले और कभी भी अपनी गलतियों का Regret या अफ़सोस अपने मन में रखें |

 चाणक्य नीति नंबर 3 -  अपने Insult के बारे में कभी भी किसी को बताएं

=> इस Quote में आचार्य चाणक्य बताते है कि अगर Life में कभी भी आपकी Insult हुई हो या आप कभी हंसी के पात्र बने हो तो इस बात को आप कभी किसी किसी के साथ Share करें In Fact अपने सबसे करीबी दोस्त या किसी करीबी रिश्तेदार के साथ भी शेयर करें, क्योंकि जब आप अपनी Insult की बात किसी और को बताते हैं , तो उस समय तो वो व्यक्ति आपको तसल्ली देगा लेकिन बाद में अगर आपके उस व्यक्ति के साथ रिश्ते बिगड़ जायेंगे तो बहुत ज्यादा Chances है की वो आपकी सारी बेज्जती वाली बातो को दुसरो को बता दें, इसलिए Life में ये बात हमेशा याद रखें, कि कभी अगर आपकी Insult हुई हो तो उस Incident को अपने तक ही सीमित रखें |

 चाणक्य नीति नंबर 4 - कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी मदद आपको कभी भी नहीं करनी चाहिए।

=> आपने अपनी पूरी जिंदगी में कभी कभी ये जरूर सुना होगा, कि इंसानियत का पहला धर्म होता है दूसरों की मदद करना लेकिन आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन Experience से कुछ ऐसे लोगो के बारे में बताया है , जिनकी मदद आपको कभी भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों की मदद करने से सिर्फ आपको नुकसान होता है और आप खुद किसी बड़ी परेशानी में फँस जाते हैं।

चाणक्य कहते हैं  कि गलत काम करने वाले लोग, नकारात्मक सोच रखने वाले लोग और मुर्ख व्यक्ति, इन तीनो की मदद करना खुदके पैर पे कुल्हाड़ी मारने के बराबर है इसीलिए हमेशा इन 3 तरह के लोगो से दूर रहें और इनकी मदद कभी करें |

चाणक्य नीति नंबर 5 - इन 3 कामों में कभी भी शर्माएं

=> आचार्य चाणक्य कहते हैं , कि जिंदगी में कभी भी आप ये तीन काम करने में ना शर्माए, पहला जब आपको कुछ सीखने का मौका मिल रहा हो।  दूसरा जब आप खाना खा रहे हो और तीसरा जब आप कोई Business या पैसे की लेन देन कर रहें हो, अगर आप आप इन तीनों में से किसी भी Situation में शर्माते हैं , तो यह आपकी कमज़ोरी बन जाती है और क्यूंकि ये तीनो काम  Survival के लिए Important है इसीलिए इनमे कमजोर होना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है इसीलिए इन तीन कामो को पूरी बेशर्मी से करें और इनमे कभी भी शर्माएं |

चाणक्य नीति नंबर 6 - अगर कोई व्यक्ति आपसे ज्यादा मीठी मीठी बातें करें , तो आपको सतर्क हो जाना चहिए,

=> आचार्य चाणक्य कहते हैं , कि अगर कोई व्यक्ति अचानक ही आपसे बहुत मीठी बातें करने लगे या सारी बातें सिर्फ आपके ही पक्ष में करने लगे | तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि कोई भी व्यक्ति जरूरत से ज्यादा मीठी बातें तभी करता है , जब या तो उसको आपसे कोई काम निकलवाना हो या आपको किसी तरह का नुकसान पहुंचाना हो |

 चाणक्य नीति नंबर 7 - अधिक सेवा भी नुकसानदायक होती है

=> इस Quote में आचार्य चाणक्य कहते है की जिस तरीके से जीवन में किसी भी चीज की अधिकता बुरी होती है वैसे ही अति सेवा भी बुरी होती है इसीलिए अगर आप किसी की सेवा कर रहें है तो आपको उसे एक Limit तक ही करना चाहिए |

 चाणक्य नीति नंबर 8 - मेहनत की चाबी से आप अपने किस्मत का हर दरवाज़ा खोल सकते हैं।

=> आचार्य चाणक्य कहते हैं , कि अगर कोई व्यक्ति कभी मेहनत करने से पीछे ना हटे, तो वह अपने किस्मत के हर बंद दरवाजे को खोल सकता है, अगर आप लगातार मेहनत करते रहेंगे , तो एक दिन आप की किस्मत भी आपके सामने घुटने टेक देगी, इसलिए अपनी किस्मत को कोसने से बेहतर है , कि आप Daily लगातार मेहनत करते रहे क्यूंकि माली भी पेड़ पौधों को पानी रोज देता है लेकिन फल और फूल अपने समय पर ही आते है इसी तरीके से आप भी रोजाना मेहनत करते रहें और सही समय आने पर आपको सफलता जरूर मिलेगी |

ये सारी Amazing बातें मैंने आपको Book Chanakya Niti  से बताई हैं| तो अगर आप  को Chanakya Niti और Detail में समझना चाहते हो तो इस पुस्तक को  दिए गए Buy Now लिंक्स से इसे खरीदें:


उम्मीद है आपको ये पसंद आया |

ऐसे ही और सारांश  के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं

आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, हमें Comment करके जरूर बताएं

Thank You So Much...................



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any dought then let me know.

You Can Win : A Step - by - Step Tool for Top By Shiv Khera in Hindi || You Can Win By Shiv Khera In HIndi || How to Achieve Success step by step In Hindi ||

( Introduction )  => क्या आपके भी कुछ ऐसे सपने थे जो जिन्हें आप दिलो - जान से पूरे करना चाहते थे मगर वो पूरे नहीं हो पाए ? या आपने आज तक...