बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

The Power Of Subconscious Mind Book Summary In Hindi

अवचेतन मन की शक्ति

the-power-of-subconscious-mind-book-summary-in-hindi
the-power-of-subconscious-mind-book-summary-in-hindi

=> Subconsious mind क्या है आईये इसे एक story के थ्रू समझते है एक गरीब हलवाई था जो कि अपने घर का खर्च चलाने के लिए एक समोसे के दुकान सड़क के किनारे लगाया करता था उसकी आखे और कान कमजोर थी जिसकी वजह से वह कभी रेडियो, T V और newspaper जैसी चीजे नहीं सुन पता था, वह अच्छे समोसे बनाकर अपनी shop  को बहुत अच्छे से चालाता था और वो धीरे धीरे अपनी shop पर और भी नए item बनाकर बेचने लगा जिससे उसका बिज़नेस बड़ा हो गया और वो जायदा पैसे कमाने लगा इसके बाद उसने वही पर एक बड़ा restaurant बनाया और उसका मालिक बन गया

एक दिन  उसका बेटा विदेश से enginner बनकर वापस आया तो उसने अपने पिता से पूछा कि क्या आपको नहीं पता कि विश्व में बहुत बड़ी मंदी चल रही है और सारे business डूब रहे है और ये मंदी दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है तो वह आदमी सोचता है कि उसका बेटा विदेश से पढ़कर आया है और उसको news के बारे में पता है तो next  day  वह आदमी अपने restaurant में जाता है और चीज़ो को बनाने में बहुत कम raw material use करता है   क्यों कि उसे लगता है कि कम लोग आएंगे जिससे उसकी बिक्री कम होगी और वो पहले जैसे उत्साह से काम भी नहीं करता है तो फिर उसकी बिक्री भी बहुत कम हो जाती है, क्यों की ये बात उसके subconsious mind में बैठ जाती है कि पुरे मार्किट में मंदी चल रही है तो इससे हमें पता चलता है कि हमारा subconsious mind कितना पावरफुल   है

हम जो भी मान लेते है ये उसको reality बनाने की ताकत रखता है , हमारे दिमाग के 2 parts होते है consious mind and subconsious mind और जैसे एक iceberg में बस हम iceberg के ऊपरी भाग को देख पाते है वैसे ही हमारे mind में भी हम बस consious mind को ही control कर सकते है और जो काम हम हमारे consious mind से repeat करते है वो काम subconsious mind खुदही करना सुरु कर देता है for example जब आपने BIKE चलाना नया नया सीखा था तो आप बड़े ध्यान से गियर लगाते थे और हर moment में आप अपना पूरा ध्यान बस RIDING पे ही रखते थे, but जैसे जैसे आप riding  की प्रैक्टिस करते गए वैसे वैसे ये आपके subconsious mind में रजिस्टर्ड हो गया और आज आप किसी से बात करते हुए या कुछ और करते हुए भी बड़े आराम से बाइक चला सकते हो, अगर साधारण भाषा में बताऊ तो subconsious mind एक garden हैं और consious mind एक gardener की तरह काम करता है, इसीलिए अगर आपको अपने subconsious mind को programme करना आ गया तो आप अपने mind से जो चाहो वो करवा सकते हो इसीलिए आजकी वीडियो में मैं आपको  subconsious mind को programme करना सिखाऊंगा

Placibo effect - इस EFFECT को डॉक्टर use करते है जब कोई व्यक्ति डॉक्टर के पास आता है और वह कहता है कि वह अच्छा फील नहीं कर रहा है तब डॉक्टर उसका पूरा चेकअप करता है और देखता है कि उसे ऐसी कोई बीमारी नहीं है तो वह एक नॉर्मल मेडिसिन देता है और कहता है कि आप इससे पक्का ठीक हो जाएंगे और वह व्यक्ति भी उस डॉक्टर पर विश्वास करता  है और वो मेडिसिन खाने के बाद वो सोचता है कि वो अब पक्का ठीक हो जायेगा तो ये बात उसके subconsious mind में प्रोग्राम हो जाती है और वह अगली सुबह तक अच्छा फील करने लगता है, इस EFFECT को हम PLACIBO EFFECT कहते है और ये इसलिए काम करता है क्यूंकि जब हम अपने MIND को कोई बात बताते है और वो उसे मान लेता है तो वो उसे खुद ही सच बना देता है

How's Companies Use This


=> आप लोगो  में से जयादातर लोगो ने sensodine का ad जरूर देखा होगा sensodine कंपनी अपने ad में हमेशा डेंटिस्ट को अपने टूथपेस्ट को प्रमोट करते हुए दिखाती है जैसे कि हमारे subconsious mind  को पहले ही पता है कि डेंटिस्ट हमेशा लोगो कि दांत से जुडी प्रोब्लेम्स को solve करते है  तो इससे होता ये है कि ये प्रोडक्ट हमारे subconsious  mind में ragister  हो जाता है और हम खुद भी इसे USE करते है और लोगो को भी recommned करते है और दूसरी तरफ आपने जयादातर देखा होगा कि आप जिस भी product  या इंसान  को जायदा पसंद करते हो और अगर वो कोई product को  use या promote करता है तो जयादातर chances  है कि आप भी उस प्रोडक्ट  को पसंद करने लगोगे फॉर Example  आपको विराट कोहली बहुत पसंद है और अगर विराट कोहली कोई car use या promote करेंगे तो आप भी उसी car को पसंद  करने लगोगे  और अगर आपको कोई कार पसंद है और  उसे कोई new person promote कर रहा है तो आपके दिमाग में उस person की positive  image बन जाएगी और आप उसे पसंद करने लगेंगे, इसी trick का USE करके companies अपने product की मार्केटिंग करती है और जैसा की मैंने आपको बताया की अगर कोई चीज हमारे  consious mind repeat होती है तो वो automatically हमारे subconsious mind में registered हो जाती है इसीलिए companies अपने product के repeated ads हमको दिखाती है

HOW CAN YOU USE IT

=> अब मैं आपको बताऊंगा कि आप इसका फायदा अपने जीवन में कैसे ले सकते है आप subconsious  mind  का use करके public speaking के डर, job में promotion जैसी बहुत सारी problems को ख़तम कर सकते है for example अगर आपको public speaking  में डर लगता है तो आप speaking की practice कर सकते हो और visualise कर सकते हो की आप लोगो के सामने बहुत अच्छा speach convey कर रहे हो और लोग आपके लिए तालिया बजा रहे है,, आप अगर कुछ दिनों तक daily practice और visualise करोगे तो आपके subconsious mind में ये registered हो जायेगा की आप एक अच्छे public speaker हो  और जैसा की मैंने आपको बताया की जोभी  आपके subconcious mind में registered हो जाता है तो आपका subconcious mind उसे reality बना देता है,, इसी तरह आप इसका इस्तेमाल अपने लाइफ के हर phase में कर सकते हो. 18th centuary  में पुजारी और बाबा बीमारी को ख़तम करने के लिए बीमार ब्यक्ति के subconsious mind का use करते थे और  वे लोगो को होली वाटर या ,अंगूठी और  पत्थर देते थे ऐसे ही aurthor के एक  relative  को tuberculosis नाम कि एक भयानक बीमारी हो गयी थी और वो ठीक नहीं हो रहे थे तो उनके बेटे ने एक दिन उनको एक क्रॉस लेकर दिया और कहा कि ये क्रॉस वो किसी संत के पास से लाये है इसे छूने मात्र से बहुत से लोगो कि बड़ी बड़ी  बीमारिया दूर हो चुकी है और उसके पिता god में बहुत believe करते थे इसलिए वो अपने बेटे कि बात मान गए और उस क्रॉस को उन्होंने दोनों हथेलियों के बीच में रख लिया और सोचते रहे की वो अब ठीक हो जायेंगे और ऐसे ही रख कर सो गए जब वो अगली सुबह उठे तो उन्होंने महसूस किया कि अब ये बीमारी उनके अंदर नही है और वो बहुत अच्छा फील कर रहे है ये इसलिए हुआ क्यों की ये बात उन्होंने अपने subconsious mind में visulise किया  कि वो सुबह तक ठीक हो जायेंगे और पहले कि तरह लाइफ को जियेंगे इसलिए वो ठीक हो गए यहाँ तक ये बात उनको उनके बेटे ने कभी भी नहीं बताई कि ये क्रॉस एक लकड़ी है जो  कि उन्हें सड़क के किनारे पड़ी मिली थी और ये दिखने में बिलकुल क्रॉस कि तरह दिख रही थी और उनके बेटे ने  ये बात कभी न बताने कि सोची क्योंकी अगर उनके बेटे ने ये सच बता दिया होता  तो उनके पिता को दोबारा वही बीमारी हो सकती थी

Affirmation =>  इसी तरीके से हम Affirmation की मदद से अपने किसे भी goal को पूरा कर सकते है बस हमें अपने goal को किसी नोटबुक में लिखना है और उसे अकेले में बार बार loudly  पड़ना है जिससे ये goal बार बार रिपीट करने से ये बात आपके subconsious mind में porgram हो जाएगी और आपका subconsios mind   आपको अपने goal को पूरा करने लिए हमेशा एक्शन लेने में मदद करेगा .हमेशा सोचो की आपका subconsious  mind  आपका एक  बेस्ट फ्रेंड है और आपको इससे कभी भी negative बात नहीं करनी है आपको अपने thought , emotion ,believe  और behaviour   को observe करना है और negative thought को positive thought से negative emotion को positive emotion से negative believe  को positive believe  से और negative behaviour   को positive behaviour   से replace करना है, आप वही बनते हो जो कि आप जायदा तर अपने आप के बारे में सोचते है ,consious mind हमेशा  logical thinking ,intellience , opportunity , Desire और एक मालिक कि तरह काम करता है और ये हमारे सोने के बाद काम करना बंद कर देता है
Subconsious mind हमेशा believe ,values , emotions , mental clock और creative planning जैसी चीज़ो में काम करता है और यह 24so   घंटे काम करता रहता है हमें हमेशा अपने subconsious mind को emotion  और believe से जीतना है aurthor के पिता ने 65 years की  age में पहुंचने के बाद फ्रेंच सीखने कि जिज्ञासा हुई पर वो बहुत बूढ़े हो चुके थे but उन्होंने हार नहीं मानी और अपने subconsious mind को believe  करवाया कि वो अभी जवान है और वो नए चीज़ बहुत ही आसानी से सीख सकते है और उन्होंने एक्शन लिया  तो उनकी मेहनत रंग लाई उन्होंने फ्रेंच सीखी और इस language में professional  भी हो गए आपका subconscious mind  आपको negetive और jealous फील करने से रोकने में भी हेल्प कर सकता है

इस पुस्तक के प्रत्येक तरीके, तकनीकों और अध्यायों को समझने और पढ़ने के लिए, फिर दिए गए Buy now लिंक्स से इसे खरीदें:

उम्मीद है आपको ये पसंद आया |


ऐसे ही और सारांश  के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any dought then let me know.

You Can Win : A Step - by - Step Tool for Top By Shiv Khera in Hindi || You Can Win By Shiv Khera In HIndi || How to Achieve Success step by step In Hindi ||

( Introduction )  => क्या आपके भी कुछ ऐसे सपने थे जो जिन्हें आप दिलो - जान से पूरे करना चाहते थे मगर वो पूरे नहीं हो पाए ? या आपने आज तक...