रविवार, 5 जुलाई 2020

The Science of Getting Rich Book Summary In Hindi || How to Get Rich Early 2020

The Science of Getting Rich Book Summary In Hindi



the-science-of-getting-rich-book-summary-in-hindi


the-science-of-getting-rich-book-summary-in-hindi

=> कोई भी इंसान तब तक खुश और Satisfied नहीं हो सकता जब तक की वो Body, Mind और Soul इन तीनो Levels पे खुश और Satisfied न हो And Body और Mind के Level पे Satisfied होने के लिए ये बहुत ज्यादा Important है की आपके पास आपकी सारी जरूरतों को पूरा करने के लिए Resources And पैसे हो And जिस तरीके से किसी भी घटना या Incident के पीछे एक Science and Logic होता है उसी तरीके से अमीर लोग बस इसलिए अमीर नहीं होते क्यूंकि उनका Luck अच्छा होता है बल्कि अमीर होने के पीछे भी एक Science होता है और अगर कोई भी व्यक्ति इस Science को समझकर उसके According Actions लेता है तो उसका अमीर बनना तय है|
इसीलिए आज की Blog में मैं आपको अमीरी के इसी Science के बारे में बताने वाला हूँ| And Most Importantly आज की Blog में, मैं आपको कोई भी Tips या Tricks नहीं बताने वाला जोकि कभी काम करते है और कभी नहीं बल्कि मैं आपको इस Blog में जो भी बातें बताने वाला हूँ वो Science and Logic पे Based है यानि की अगर कोई भी इंसान इस अमीरी के Science को समझकर उसके According Actions लेता है तो उसका अमीर बनना तय है तो अगर आप भी अमीरी के पीछे के इस Science को समझना चाहते हो तो इस Blog को last तक जरूर पड़ना |

Number - 1 (Thinking in a Certain Way)

=> ताज  महल से लेकर Eiffel Tower and Burj Khalifa तक और Ola, Uber से लेकर Zomato, Swiggy तक ये सारी ऊँची ऊँची इमारते And Million और Billion Dollar Companies जो भी हम आज देखते है वो किसी न किसी के Thoughts का Result है And यहाँ तक की Aeroplane and Car के  Inventors को भी Invention करने से पहले इसका Idea आया था और उन्होंने उस Idea में विश्वास करके ही इतने Revolutionary Inventions किये As a Result हम आज एक जगह से दूसरे जगह पे बहुत ही Comfortably Travel कर पाते है|

अगर आप अपने आस पास की चीजे देखोगे तो Almost सारी चीजे किसी न किसी के Thoughts का Result है And हम लोग कोई भी चीज तब तक नहीं बना सकते जब तक हम उसके बारे में सोच न लें इसी तरीके से हम तब तक अमीर नहीं बन सकते जबतक हम इसके बारे में न सोचें इसीलिए अगर आपको आमिर बनना है तो अमीरी के पहले सिद्धांत के According आपको खुदके ऊपर पूरा विश्वास होना चाहिए की आप आमिर बन सकते हो, और आपका ये विश्वास ही आपके लिए Future में अमीरी के दरवाजे खोलेगा| And अपने इस विश्वास को मजबूत और अटूट बनाने के लिए ये Important है की आप ऐसे Group, Organization या लोगों के साथ रहें जोकि आपके जैसा सोचते हो और आपके अमीरी के विचार को Appreciate करते हो|

हमेशा याद रखे आपकी कोई भी Limitations नहीं है सिवाए उसके जिसको आप Limitation मानलो इसीलिए अगर आपको लगता है की आप अमीर नहीं बन सकते तो आप जिंदगी भर अमीर नहीं बन पाओगे|  इसीलिए अमीरी के पहले सिद्धांत को Follow करते हुए खुदको ये समझाए की अमीर बनना बहुत आसान है और इसमें कोई बुराई भी नहीं है And in Fact आज हम लोग ऐसे Time में जी रहे है जहाँ हर साल लाखो लोग करोड़ो रूपए कमाते है And अमीर बनना दिन पर दिन और ज्यादा आसान होता जा रहा है| इसीलिए अगर कोई भी व्यक्ति एक सही Strategy बनाके Actions लेता है तो उसके लिए आमिर बनना कोई बड़ी बात नहीं है|

Number - 2 (Acting in a Certain Way)

=> Point No - 1 में हमने ये देखा की कैसे एक अलग तरीके से सोचना आपको बहुत अमीर बना सकता है| लेकिन सचाई तो ये है की आप चाहे जैसे भी सोचलो लेकिन अगर आप Actions नहीं लेते तो आपको कोई Result नहीं मिलने वाला इसीलिए अमीर बनने के लिए जितना Important एक Certain तरीके से सोचना है उतना ही Important एक Certain तरीके से काम करना भी है इसीलिए Certain तरीके से सोचना और Certain तरीके से काम करना ये Combination ही आपको अमीर बनाएगा  And अमीर बनने के लिए काम करने का एक Certain तरीका क्या है आईये इसे Detail में समझते है|

Maximum लोग अपने काम को बोझ समझते है और उसे Complete करने के बजाये वो इंतज़ार करते है की कब Time खत्म हो और वो घर जाएँ And इतना ही नहीं बल्कि ऐसी Mentality होने के बावजूद वो लोग Complain करते है की उनकी Income बहुत कम है इसी वजह से ज्यादातर Companies हर Employee को उसका Individual Target देती है ताकि वो पता कर पाए की कौन अपना काम अच्छे से कर रहा है और कौन नहीं And अपनी Daily Responsibilities को पूरा न करना यही वो सबसे बड़ा Reason होता है जिसकी वजह से Maximum लोग जिंदगी भर गरीब बने रहते है वही दूसरी तरफ जो लोग अमीर होते है वो हमेशा अपनी Responsibilities से ज्यादा काम करते है भले ही उन्हें वो काम उन्हें पसंद हो या न हो|

Responsibilities से ज्यादा काम करने का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की आप दिन रात काम करते रहे बल्कि इसका मतलब ये है की आप जो भी करें उसमे अपना Best दें And हर काम को उसके Most Possible Effective Way में करने की पूरी कोशिश करें| भले ही वो काम आपको पसंद हो या न हो क्युकी अपनी Responsibilities को पूरा करना And Responsibilities को पूरा न करना ये दोनों ही Habits है और आप जो भी Habit Develop करोगो वो Future में और भी Strong होती जाएगी|

Number - 3 (Be Creative, not Competitive) 

=> हमारे Parents और हमारा Education System मिलकर बचपन से ही हमारे अंदर Competition की भावना पैदा कर देता है और हमको बचपन से ही ये सिखाया जाता है की हमें हमारे आस पास वालो से हमेशा Better रहना है And इसीलिए कही न कही बचपन से ही हमारे अंदर ये भावना आ जाती है की अगर हमको Life में आगे बढ़ना है तो किसी न किसी को पीछे करना ही पड़ेगा| And ऐसी सोच होने की वजह से ही Maximum लोग ये Realize नहीं कर पाते की वो दुसरो की मदद करके भी खुद आगे बढ़ सकते है|

 For Example बहुत सारे लोग एक दूसरे के आस पास मे ही Restaurants खोल रहे थे ताकि वो दुसरो के Customers को अपने Restaurants में Attract कर पाएं| In-Short वो लोग एक दूसरे से Competition में लगे हुए थे| लेकिन वही Zomato and Swiggy जैसी Companies ने इन Restaurants से Competition न करके Creative तरीके से अपना Business एक Restaurant Aggregator के रूप में Establish किया And इन Restaurants के Food को लोगो के घर घर तक पहुँचाया जिससे Eventually Restaurants की भी Sales बढ़ी and Zomato और Swiggy जैसी Companies ने अपना एक बहुत बड़ा Business Build कर लिया और Customers को भी घर बैठे बैठे उनका खाना मिल गया|
ये सब हुआ क्यूंकि Zomato और Swiggy जैसी Companies ने Creative Thinking का Use किया नाकि Competitive Thinking का |इसीलिए अगर आपको भी अमीर बनना है तो आज से Creative तरीके से सोचने की आदत डालो और इस बात को हमेशा याद रखो इस दुनिया में सबके लिए Enough Resources और पैसे Available है इसीलिए आपको अमीर होने के लिए किसी का नुक्सान करना पड़े ये जरुरी नहीं है बल्कि आप Creative तरीके से सोचकर And दुसरो से Collaboration करके जितने अमीर बन सकते हो उतना आप किसी से Competition करके शायद ही बन पाओगे|

Number - 4 (Always be Grateful)

=> अमीर इंसान और गरीब इंसान में सबसे बड़ा अंतर ये होता है की अमीर इंसान के पास जो भी है वो हमेशा उसके लिए Grateful रहता है और हमेशा भगवान् का शुक्रिया अदा करता रहता है और वही गरीब इंसान के पास जो भी होता है वो हमेशा उसके लिए दुखी रहता है और भगवान् से Complain करता रहता है क्यूंकि Maximum गरीब लोग ये नहीं समझ पाते की वो ज़्यदातर Time जिस चीज के बारे में सोचते है वो उसको Attract करते है And क्यूंकि गरीब इंसान हमेशा अपने दुःख के बारे में सोचता रहता है इसीलिए वो और ज्यादा Problems को अपनी तरफ Attract करता है|
आप जभी ये देखोगे की आपकी Life में क्या Positive है तो आप खुश हो जाओगे And अगर आप ये देखोगे की आपकी Life में क्या Negative है तो आप दुखी हो जाओगे| तो अगर खुश रहना इतना ही आसान है तो क्यों न हमेशा अपनी Life में Positive चीजों की तरफ ध्यान देकर खुश रहा जाये And और ज्यादा खुशियों को अपनी तरफ Attract किया जाये| Grateful रहना और आपके पास जो भी है उसके लिए हमेशा Gratitude Feel करना आपको हमेशा Peaceful और Satisfaction की Feeling देता है जिससे आप अपने काम पर ज्यादा ध्यान देके अच्छे Results Achieve कर सकते हो इसीलिए Finally Rule No - 4 के According आपके पास जोभी है उसके लिए हमेशा Grateful रहे|

Number -5 (Learn to use your skills and talent)

=> हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई Talent या Skill होता है लेकिन फिर भी हर कोई Successful And Rich नहीं होता For Example ऐसे कई लोग है जोकि Sachin Tendulkar से अच्छा Cricket खेलते है लेकिन फिर भी वो इतने Successful नहीं है जितना की Sachin Tendulkar हैं क्यूंकि Sachin Tendulkar ने अपनी Skills का सही जगह पे इस्तेमाल किया And Actions लेकर अपनी Skill को और Improve किया| इससे हमें ये पता चलता है की Skills and Talent तो बस आपको Successful बनाने वाले Tools है But at the End आपको ही Actions लेके और उन Tools को सही से इस्तेमाल करके Rich and successful बनना है|
Author के According आपको हमेशा वही काम करना चाहिए जिससे Related Skills आपके अंदर हो क्यूंकि किसी भी Particular काम से Related Skills पहले से होने से आपके उस काम में Successful होने के Chances काफी बढ़ जाते हैं  लेकिन फिर भी अगर आप कोई नया काम करना चाहते है तो आप उससे Related Skills भी Develop कर सकते है क्यूंकि इस दुनिया में किसी भी काम के ऊपर किसी भी इंसान की Monopoly नहीं है And कोई भी इंसान कोई भी काम कर सकता है|

Number - 6 (The growth-seeking Mentality)

=> हर इंसान अपनी Life में Grow करना चाहता है और इसमें कोई बुरी बात नहीं है क्यूंकि Grow करना सबका अधिकार है लेकिन Maximum लोग खुद की Growth को अपने आस पास वालो की Growth से Compare करते है और जब वो लोग ऐसा करते है तो वो Creative Mentality छोड़कर Competitive Mentality को Adopt कर लेते है And Competitive Mentality होने की वजह से वो लोग अपनी Growth को देखकर खुश होने के बजाये दुसरो की Growth को देखकर दुखी होने लगते हैं| And इसकी वजह से उनके पास जो है उसको न देखकर वो ये देखने लगते है की उनके पास क्या नहीं है और ये Cycle पूरी Life ऐसे ही चलता रहता And Time के साथ साथ वो लोग और ज्यादा दुखी और Frustrated होते जाते है| And वो Competition ही है जिसकी वजह से पुराने ज़माने में राजा महाराजा एक दूसरे से युद्ध करते थे और बस एक राजा के Competitive Mentality की वजह से लाखो सैनिक युद्ध में अपनी जान गवा देते थे|
इसीलिए ये बहुत ज्यादा Important की आप अपनी Growth के ऊपर Focus करो And पहले से Better बनने की कोशिश करो क्यूंकि इसी में पूरी दुनिया की भलाई है| And जब हर कोई Individually Grow करेगा तो Eventually पूरी दुनिया ही एक साथ Grow करेगी And आपके पास जो है उसके ऊपर ध्यान देने और उसके लिए Grateful होने से आप Peacefully अपने काम पे ध्यान दे पाओगे जोकि At the End आपको और तेजी से Grow करने में बहुत मदद करेगा|

ये सारी Amazing बातें मैंने आपको The Science of Getting Rich by Wallace D. Wattles Book से बतायीं है| तो अगर आप अमीरी के पीछे के विज्ञान को और Detail में समझना चाहते है तो इस पुस्तक को  दिए गए Buy now लिंक्स से इसे खरीदें:

उम्मीद है आपको ये पसंद आया |

ऐसे ही और सारांश  के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं

आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, हमें Comment करके जरूर बताएं

Thank you so much

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any dought then let me know.

You Can Win : A Step - by - Step Tool for Top By Shiv Khera in Hindi || You Can Win By Shiv Khera In HIndi || How to Achieve Success step by step In Hindi ||

( Introduction )  => क्या आपके भी कुछ ऐसे सपने थे जो जिन्हें आप दिलो - जान से पूरे करना चाहते थे मगर वो पूरे नहीं हो पाए ? या आपने आज तक...