Unshakeable by Tony Robbins book Summary in Hindi ||Best Stock Market Book Summary 2020
=> हमारे Parents बचपन में ही हमें Play school में डाल देते हैं, उसके बाद Primary, Secondary, High School and College Complete करने के बाद जब बात पैसे कमाने की आती है तब हमको Realize होता है की हमने 18 Years पढाई करने के बाद भी पैसो से Related कुछ नहीं सीखा और इसी गलती की वजह से हमें पूरी Life बस पैसो के लिए काम करना पड़ता है, और इतना ही नहीं बल्कि पूरी Life काम करने के बावजूद भी हम बहुत कम पैसे save कर पाते है तो अगर आप इस भेड़चाल से हटकर कुछ करना चाहते हो तो आपको Unshakable by Tony Robbins book जरूर पढ़नी चाहिए |
मैं आपको इसी बुक की Summary बताने वाला हूँ और कुछ ऐसे Financial Rules बताने वाला हूँ जिससे आप अपनी पूरी Life में करोड़ो रूपए बना सकते है| तो इस Summary को Last तक जरूर पड़ना |
Financial Rule Number-1
"Never Put Your Money in Bank"
=> आज के Time में हम ऐसी Economy में जी रहे है जहाँ Savings करने वालो को Punish किया जाता है और Borrow करने वालो को Appreciate किया जाता है For Example अगर हम India के किसी भी bank में पैसे रखते है तो Bank हमें बदले में 3% से 4% तक Interest Pay करती है और वही Switzerland, Sweden, Germany, Denmark, and Japan जैसी Developed Countries में लोग अगर बैंक में पैसे रखते है तो बदले में उनको -0.5% से -0.75% तक Interest Pay करना होता है यानि की इन Countries में Bank Interest Rate Negative है और India में हमें Bank 3% से 4% तक Interest दे रहे हैं इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की Bank में पैसे रखने से हमारे पैसे बढ़ रहे है, क्यूंकि India में Inflation Rate यानि की महंगाई दर 4% से 6% के बीच में है यानि की अगर आप India में अपने पैसो को Bank में रखते हो तो आप हर साल अपनी Wealth को 2% तक कम करते हो इसीलिए कभी भी अपनी Savings को बैंक में न रखें बल्कि उसको ऐसी जगह Invest करे वह आप At least महंगाई दर से ज्यादा Interest कमा सकें और इसके लिए आपके पास Multiple Options हैं जैसे FD या Bonds.
Financial Rule Number-2
"Understand The Rules of Stock Market"
=> FD या Bonds में पैसे Invest करके आप Inflation Beat तो कर सकते हो But अपने पैसो को बढ़ा नहीं सकते अपने पैसो को बढ़ाने के लिए आपको Mutual Funds या Stock Market में पैसे Invest करने होंगे और जब बात Stock Market की आती है तो बहुत सारे लोग घबरा जाते है लेकिन घबराने के बजाये अगर आप Stock Market की History Study करके कुछ Patterns को समझोगे तो आप बड़ी ही आसानी से Long Term में Stock Market से बहुत सारा पैसा कमा सकते हो क्यूंकि किसी भी खेल में जीतने के लिए आपको उस खेल के Rules पता होने चाहिए है उसी तरीके से Stock Market में पैसे बनाने के लिए आपको Stock Market के Rules पता होने बहुत जरुरी हैं|
एक किसान मौसम में बदलाव की पूरी जानकारी रखता है और उस जानकारी के According ही वो सही Time पे बीज डालता है और सही टाइम पे फसल काटता है इसी तरीके से Share Market में भी पैसे Invest करने का और पैसे वापस निकलने का एक सही समय होता है और ये सही समय जानने के लिए आपको Share Market की History समझनी होगी और USA Stock Market की इसी History को समझने के लिए Author ने Book में 7 Facts बताएं है जोकि आपको Stock Market के Seasons को समझने में Help करेंगे और क्यूंकि ये Facts आपको Financial Freedom Achieve करने में मदद करेंगे इसीलिए Author ने इन Facts को Freedom Facts कहा है|
Freedom Fact No-1
"On Average Corrections Have Occurred About Once a Year Since 1900"
=> जिस तरीके से हर साल आपका Birthday आता है उसी तरीके से सन्न 1900 से आज तक USA Stock Market में On Average हर साल Correction आता है और Correction हम Condition को कहते है जब Stock Market अपने Peak से Minimum 10% and Maximum 19% तक गिरता है| अगर आप Market के इस Pattern को समझ लेते हो तो Correction के Time जब Maximum लोग Market से Exit लेते है आप उस Time में कम पैसे में ज्यादा अच्छी Investment कर पाओगे And जिस तरीके से हर साल गर्मी, सर्दी या बरसात एक Limited टाइम के लिए होते है उसी तरीके से USA Stock Market में भी Corrections on Average 54 Days तक रहता है|
Freedom Fact No-2
"Less Than 20% of All Corrections Turn into a Bear Market"
=> जिस तरीके से कभी कबार बरसात के मौसम में बारिश थोड़ी ज्यादा ही हो जाती है उसी तरीके से USA Stock Market में 20% से भी कम Corrections Bear Market का रूप लेते है| Bear Market उस Condition को कहा जाता है जब Stock Market अपने Peak से Minimum 20% तक गिर जाता है| जब भी Stock Market में Correction आता है तब बहुत सारे लोग Panic हो के Market से Exit लेने लगते है जोकि एक Loosing Strategy है| जब भी Stock Market में Correction के टाइम आपको ऐसा Feel हो की आप अपने पैसे Loose कर रहे हो तो खुदको ये याद दिलाएं की हर 5 में से Maximum 1 Correction Bear Market का रूप लेता है|
Freedom Fact No-3
"Nobody Can Predict Consistently Whether The Market Will Rise or Fall"
=> Share Market कब ऊपर जायेगा और कब निचे इस बात की हर बार बिलकुल सही Prediction करना Impossible है क्यूंकि Short Term में Share Market Demand and Supply पे चलती है और Demand Supply बहुत सारी Different Different चीजों पे Dependent है| इसीलिए Short Term में Stock Market को Predict करने की कोशिश न करें और जो लोग Short Term में Stock Market को Predict करने का दावा करते है वो यातो बेवकूफ होते है या झूठे|
Freedom Fact No-4
"The Stock Market Rises Over Time Despite Many Short-Term Setbacks"
=> जिस तरीक़े के हर साल गर्मियों के बाद सर्दिया आती है उसी तरीक़े से Stock Market में भी हर Correction और Bear Market के बाद अच्छी बढ़त आती है लेकिन इस बढ़त का फायदा लेने के लिए ये Important है की आप हमेशा Stock Market से जुड़े रहे अगर आप USA Stock Market की History देखोगे तो Last 36 Years मे से 27 Years Market ने Positive Return दिया है इसीलिए Stock Market में Long Term Investment करने के बावजूद आप पैसे Loose करें इस बात के Chances Almost Negligible है|
Freedom Fact No-5
"Historically Bear Markets have Happened Every Three To Five Years"
=> यानि की हर 3 to 5 Years में Bear मार्किट आता है और यही वो Perfect Time होता है जब आपको अपना Maximum Investment करना चाहिए क्यूंकि Bear Market 45 Days से लेकर 694 Days तक रहता है मतलब on Average कोई भी Bear Market 1 year तक रहता है इसीलिए किसी के लिए भी यही Perfect Time है Maximum Investments करने का |
Freedom Fact No-6
"Bear Markets Become Bull Markets and Pessimism Becomes Optimism"
=> जबभी Bear Market आता है तब Maximum लोग Hopeless होकर Market से Exit ले लेते है लेकिन Stock Market की History के According यही वो Perfect Time होता है जब हमें Market में टिके रहना होता है और इसी से Related Richest Investor Warren Buffet का एक Quote भी है|
"The Stock Market is a Device for Transferring Money from the Impatient to the Patient"
इसीलिए As a Investor आपके लिए Knowledge के बाद सबसे Important कुछ है तो वो Patience हैं|
Freedom Fact No-7
"The Greatest Danger is Being out of the Market"
=> जैसा हमने अभी तक देखा उसके According Stock Market Maximum Time Positive Return देता है और जब Market Negative Return दे तो वो ही Perfect Time होता है Market में और ज्यादा Investment करने का इसीलिए अपने पैसो को बढ़ाने के लिए ये बहुत ज्यादा Important है की आप हमेशा Stock Market में Investment करते रहें|
ये 7 Facts जो मैंने आपको बताएं है ये USA Stock Market की History पे Based है और किसी भी Country का Stock Market उस Country के Growth को Follow करता है And किसी भी Country के Stock Market के Growth को हम उसके Index में हुए Growth से Measure करते है For Example अगर आपको India के Stock Market की Growth Check करनी होगी तो आप Sensex में हुई Growth को देखोगे and Sensex Basically Top 30 Companies के Growth को Represent करता है तो अगर India की Top 30 Companies अच्छा Perform करेंगी तो Sensex भी ऊपर जायेगा और क्यूंकि Top वो 30 Companies बहुत ही Well Establishes Companies होती है इसीलिए जब आप Index Funds के Through Sensex में Investment करते हो तो Long Term में आपका Risk भी Almost Negligible होता है और इसके अलावा अगर आप किसी Specific Company में Investment करते हो तो वहाँ आपका Risk Comparatively काफी ज्यादा होता है इसीलिए Author Suggest करते है की अगर आपके According आपकी Country Future में Grow करेगी तो आपको अपनी Country के Index Fund में पैसे Invest करने चाहिए|
Financial Rule Number-3
"Patience is The Key"
=> Financial World में आप जितना ज्यादा Patience रख पाओगे आपको उससे कही ज्यादा Reward मिलेगा For Example अजय 19 years की Age में Investment सुरु करता है और वो हर महीने 5000 Rupees Invest करता है लेकिन 27 Years की Age तक आते आते अजय अपनी Investment बंद कर देता है वही दीपक 27 Years की Age में Investing सुरु करता है और वो 65 Years की Age तक Invest करता है अजय और दीपक दोनों ही अपने Investment पे 10% का Interest Earn कर पाते है| अजय ने 19 Years से 27 Years की Age तक यानि की 8 साल तक हर Month 5000 Rupees Invest किये इसीलिए अजय ने Total 4 Lakh 80 Thousand Rupees Invest किये और वही दीपक ने 27 Years की Age से 65 Years की Age तक हर Month 5000 Rupees Invest किये यानि की दीपक ने Total 38 years तक हर Month 5000 Rupees Invest किये यानि की दीपक ने Total 22 Lakh 80 Thousand Rupees Invest किये अभी आपको क्या लगता है 65 Years की आगे में किसके पास सबसे ज्यादा पैसा होगा अजय के पास या दीपक के पास ? आप निचे Comment करके अपना Answer बताओ|
Calculations के हिसाब से अजय के पास 65 Years की Age में 2 Crore 70 Lakhs Rupees होंगे वही दीपक के पास 65 Years की Age में 2 Crore 30 Lakh Rupees होंगे यानि की अजय ने दीपक से लगभग 5 गुना कम पैसे Invest किये लेकिन फिर भी उसे 40 Lakh Rupees Extra मिले क्यूंकि उसने काफी जल्दी Investing सुरु कर दी थी इसी तरीके से आप भी जितनी जल्दी Investing सुरु करोगे और जितना Long Term तक Invest करोगे आप उतना ज्यादा पैसा बना पाओगे इसीलिए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी Investing सुरु करें|
ये सारी बातें मैंने आपको Unshakable बुक से बताई है तो अगर आप Financial Freedom Achieve करना चाहते हो तो ये बुक आपको जरूर पढ़नी चाहिए |
उम्मीद है आपको ये पसंद आया |
ऐसे ही और सारांश के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, हमें Comment करके जरूर बताएं
Thank you so much
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any dought then let me know.