Financial Freedom Book Summary in Hindi
इसीलिए अगर आप इस Traditional Work Life से बाहर निकलकर अपना मन चाहा काम करना चाहते हो या अपना कोई Passion Follow करना चाहते हो या कोई Startup या Business सुरु करने के लिए खुदको Time देना चाहते हो तो इस ब्लॉग को लास्ट तक पड़ना क्यूंकि आज के ब्लॉग में मैं आपको American Author And Entrepreneur Grant Sabatier की International Bestselling Book "Financial Freedom" से 5 बहुत ही ज्यादा Valuable Lessons Share करने वाला हूँ जोकि आपको Financial Freedom Achieve करने में बहुत ज्यादा काम आएंगे| Financial Freedom हम उस Condition को कहते है जब आप बिना कोई काम किये अपने रोज मर्रा के खर्चो को पूरा पाए|
Number-1 (Time Vs Money)
=> हम में से बहुत सारे लोग Retirement के लिए Savings करते है जोकि अच्छी बात है लेकिन Retirement के लिए सिर्फ पैसे Save करना काफी नहीं है बल्कि अगर आप जल्दी Retirement And Financial Freedom Achieve करना चाहते तो आपको पैसो के साथ साथ अपना Time भी Save करना होगा और अपने खाली Time में कुछ ऐसा काम करना होगा जिससे आप कुछ Extra पैसे कमा सको क्यूंकि आपके पास Time Limited है| लेकिन इस दुनिया में ऐसे Unlimited काम है जिनको करके पैसे कमाए जा सकते है इसीलिए अपने खाली Time को Comedy Videos और Netflix की Web Series देखने में Waste न करें बल्कि New Income Streams के रास्ते खोजे| Maximum लोग अपनी पूरी Life में Financial Freedom Achieve नहीं कर पाते क्यूंकि वो पैसो को Save और Time को Waste करते है|उनको लगता है की उनके पास पैसे Limited और Time Unlimited है इसीलिए वो लोग अपने पैसो को बड़ी मुश्किल से Save और अपने Time को बड़ी आसानी से Waste कर देते हैं| इसीलिए अगर आप Early Age में Financial Freedom Achieve करना चाहते हो तो आपको ये समझना होगा की आपके पास Time बहुत ही Limited है लेकिन इस दुनिया में पैसे Unlimited है| इसीलिए जबतक आप Financially Free नहीं हो जाते तब तक आपको अपने खाली Time में पैसे कमाने के नए रास्ते ढूंढने होंगे|
Number-2 (What is Your Number)
=> Financial Freedom Achieve करने के लिए आपको जितने पैसो की जरुरत पड़ेगी वो आपका Number है| और आपको ये Number पता होना बहुत जरुरी है क्यूंकि Destination पता होने से रास्ते ढूंढने में आसानी होती है| Financial Freedom का मतलब सबके लिए अलग अलग हो सकता है क्यूंकि हर किसी के खर्चे उनकी जरूरतों के अनुसार अलग अलग होते है| और क्यूंकि शहर में रहने वाले व्यक्ति के खर्चे गांव में रहने वाले व्यक्ति के खर्चो से दो गुना या दो गुना से ज्यादा भी हो सकते है इसीलिए अगर Early Age Retirement लेने के बाद आपका मन गांव में रहने का है तो मुबारक हो आप आधी मेहनत में Retirement Achieve कर सकते है| इसीलिए Finally Rule Number-2 के According आपको ये Exactly पता होना चाहिए की Retirement के बाद आपको हर साल अपने खर्चो को पूरा करने के लिए कितने पैसो की जरुरत पड़ेगी| आमतौर पर हर किसी का Number उसके Yearly Expense का 25 गुना होता है |For Example अगर किसी व्यक्ति के हर साल का खर्च 1 लाख रूपए है तो उसे Financial Freedom Achieve करने के लिए 25 Lakh Rupees की जरुरत पड़ेगी|
Number= Yearly Expense*25
Number= 1 Lakh*25
Number=25 Lakh
मैंने अपनी Life में ऐसे बहुत सारे लोगो को देखा है जो हर महीने लाखो रूपए कमाते है लेकिन फिर भी वो कभी Financial Freedom Achieve नहीं कर पाते क्यूंकि वो अपनी Salary में Increment के साथ ही अपने Expenses को भी बढ़ा देते है और At The End पूरी Life काम करना ही उनकी मज़बूरी हो जाती है इसीलिए अगर आप Early Age Retirement Achieve करना चाहते हो तो आपको कोई भी सामान खरीदने से पहले खुदसे ये सवाल करना होगा की वो सामान खरीदने के लिए आप अपने कितने घंटे की कमाई खर्च कर रहे हो| ऐसी सोच रखने से आपको Savings करने में काफी आसानी होगी और उसी Saving को अच्छे से Invest करने के बाद आप Eventually Retire भी हो पाओगे|
Number-3 (Learn To Earn While Sleeping)
=> अभी तक हमने Financial Freedom Achieve करने के लिए 2 Points Cover किये जो कि थे अपने खाली Time को सही से Utilize करके Maximum पैसे कमाना And Financial Freedom Achieve करने के लिए आपको कितने पैसो की जरुरत पड़ेगी उसका सही सही Calculation करना और ये दोनों ही बातें आपको Almost हर कोई बताएगा लेकिन एक बात जो आपको कोई नहीं बताता वो ये है की आप कैसे अपने पैसो को काम पर लगाकर बिना अपना टाइम लगाए और ज्यादा पैसे कमा सकते हो| अपने पैसे को काम पर लगाना जिससे वो आपके लिए और पैसे कमा सके इस पुरे Process को हम Investing कहते है और Investing सिखने के बाद कोई भी बड़ी ही आसानी से Financial Freedom Achieve कर सकता है| इसीलिए आज से Investing सीखकर अपने पैसो को Invest करना सुरु करें और कम से कम Risk लेकर ज्यादा से ज्यादा Return लाने की कोशिश करे और साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखें की आप अपनी Short Term Investment And Long Term Investment को अलग अलग तरीके से Invest करें ताकि आप अपने Long Term Investment से ज्यादा Return कमा पाएं और साथ ही अपने Short Term के खर्चो को भी बड़ी ही आसानी से पूरा कर पाएं|Number-4 (Launch A Profitable Side Hustle)
=> अपनी Job के अलावा आप अपने खाली Time में काम करके अपनी Job के बराबर या उससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है और आज के Time में Internet Available होने की वजह से Online पैसे कमाना और भी ज्यादा आसान हो गया है| बहुत सारे लोग अपनी Job के साथ साथ Internet से भी अच्छा खासा पैसा कमाते है जो की उनको Financial Freedom Achieve करने में बहुत ज्यादा मदद करता है और जब आप Side Hustle सुरु करते है तो आप यातो अपने लिए काम करते है या किसी और के लिए काम करते है और Author के According आपको हमेशा Side Hustle में अपने लिए काम करना चाहिए क्युकी जब आप और किसी के लिए काम करते है तो वो आपको आपके Time के According पैसे देता है और क्यूंकि आपके पास Time Limited है| इसीलिए जब आप किसी और के लिए काम करते हो तो आप पैसे भी Limited ही कमा पाओगे और वही दूसरी तरफ जब आप अपने लिए काम करते हो तो भले ही आपको सुरु में कम पैसे मिले लेकिन Time के साथ साथ आप जैसे जैसे अपने काम की Quality And Productivity बढ़ाओगे आप वैसे और ज्यादा पैसे कमा सकते हो And Most Importantly आप जब चाहो तब काम कर सकते हो|For Example Gaurav Chaudhary नाम के एक व्यक्ति ने Side Hustle के रूप में एक YouTube Channel बनाया और उसके ऊपर Technology Related Videos डालनी सुरु कर दी And सिर्फ Part Time काम करने का बावजूद भी आज लगभग 4 साल बाद उनके YouTube Channel "Technical Guru ji" की Videos लाखो लोग देखते है And As a Result वो अपने Side Hustle से आज Daily लाखो रूपए कमाते है|
Number-5 (4 Steps to Launch a Profitable Side Hustle)
Step Number-1 (Identify When And How Much Time You Have)
=> एक Side Hustle Launch करने के लिए सबसे पहले आपको ये Identify करना होगा की आप कब और कितना समय अपने Side Hustle को दे सकते है| ये Identify करना इसीलिए Important है क्यूंकि Maximum लोगों को लगता है की वो अपने Job में इतना ज्यादा Busy है की उनके पास और कुछ करने का Time ही नहीं है And वही लोग हर Week 20 Hours से भी ज्यादा Time Netflix, T.V या Social Media में Spend कर देते है|इसीलिए Side Hustle सुरु करने से पहले ही ये Decide करलें की आप अपने Side बिज़नेस में कब और कितना Time Spend कर सकते है And Side Business Build करने के लिए आपको Daily 7 या 8 Hours का Time निकालने की कोई जरुरत नहीं बल्कि आप Daily 2 Hours काम करके भी एक अच्छा खासा Side Business Build कर सकते है क्यूंकि जब आप Daily 2 Hours काम करते है तो भी आप हर साल 700 Hours से भी ज्यादा काम करते हो|
Step-2 (Know Your Skills And Passion)
=> एक बार जब आपने अपना Free Time Identify कर लिया उसके बाद आपको ये देखना होगा की आप उस Time में Exactly क्या करके पैसे कमा सकते हो यानि की आपके अंदर कोन सी Skills हैं और अगर आपकी Skills And Passion दोनों Same हो तो आपके लिए अपने Side Hustle पे काम करना और भी ज्यादा Interesting हो जाता है| अगर आपके अंदर कोई Skills नाभि हो तो भी आप बड़ी आसानी से Skill Based YouTube Videos देखकर कोई भी Skill सीख सकते हो|Step-3 (Figure Out The Market Opportunity & Competition)
=> अपने Skills को जानने के बाद आपको ये पता लगाना होगा की आप जो काम करना चाहते हो उसकी Market में क्या Demand है और आपके अलावा और कौन कौन वो काम करता है| Market Opportunity का पता लगाना क्यों जरुरी है आईये इसको एक Example के Through समझते है|अपने Side Hustle में अगर आप दुसरो के लिए Website बनाने का काम करते है तो ये काम बहुत अच्छा माना जायेगा क्यूंकि जैसे जैसे Internet की मांग बढ़ेगी वैसे वैसे और भी ज्यादा लोग अपने Business के लिए Website बनवाना चाहेंगे और वही दूसरी तरफ अगर आप अपने Side Business में लोगो के लिए Train की Ticket करने का काम करते हो तो इस बात के बहुत ज्यादा Chances है की जैसे जैसे लोग Internet का इस्तेमाल करना सीखेंगे वैसे वैसे आपकी Sales कम होती जाएगी And एक Time ऐसा भी आ सकता है जब कोई भी आपसे टिकट न कराये| इसीलिए Market Opportunity पता करना और अपने Customers को अपने Competitors से ज्यादा Value Provide करना बहुत ज्यादा Important है|
Step-4 (Turn Your Side Hustle Into a Passive Income)
=> अपने Side Business को Passive Income में Convert करने के लिए आपको ऐसे लोगो को Hire करना होगा जोकि आपकी जगह काम कर पाए| Side Hustle सुरु करने के बाद जब आपका बिज़नेस थोड़ा बड़ा हो जायेगा तब एक ऐसी Condition आएगी जब आपके पास Time काम और काम बहुत ज्यादा होगा| इस Condition में आप किसी और को कुछ पैसे देकर अपने लिए काम करवा सकते है|ये सारी बातें मैंने आपको American Author And Entrepreneur Grant Sabatier की International Bestselling Book "Financial Freedom" से बताई है इसीलिए अगर आप Financial Freedom Achieve करना चाहते हो तो ये बुक आपको जरूर पढ़नी चहिये |
यह Financial Freedom Book सारांश का अंत है। इस पुस्तक के प्रत्येक तरीके, तकनीकों और अध्यायों को समझने और पढ़ने के लिए, फिर दिए गए Buy now लिंक्स से इसे खरीदें:
उम्मीद है आपको ये पसंद आया |
ऐसे ही और सारांश के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, हमें Comment करके जरूर बताएं
Thank you so much