बड़ा सोचने का जादू
=> इस Blog को पढ़ने के बाद आप ये समझ जाओगे की किस तरीके से बड़ा सोचकर आप अपनी life के हर aspect में बहुत अच्छा perform कर सकते हो और किस तरीके से बहाना बनाना बंद करके आप बिना proscastination के कोई भी काम सुरु कर सकते हो
=> The Magic of Thinking Big हमें ये सिखाती है की अगर राहुल हर महीने 1 लाख रूपए और दीपक हर महीने 10 लाख रूपए कमाता है तो राहुल और दीपक के education और IQ level में 10 गुना का अंतर नहीं होता ना ही दीपक, राहुल से 10 गुना ज्यादा मेहनत करता है, फरक होता है तो बस सोच का, यानि की दीपक, rahul से 10 गुना ज्यादा बड़ा सोच सकता है इसीलिए दीपक 10 गुना ज्यादा achieve कर पाता हैं
=> इसी तरीके से हमारी सोच का size ही हमारे घर और बैंक account का size decide करता है अगर आप इस चीज को अपनी लाइफ में practically देखना चाहते है तो आप अपने एक ऐसे दोस्त के पास जाएँ जो ज्यादा आमिर न हो, और एक ऐसे व्यक्ति के पास जाये तो lamborgini का मालिक हो, और दोनों के पास जाने के बाद आप उनसे कहें की आप lamborgini खरीदना चाहते हो, ये बोलते ही दोनों के reaction note करें, बहुत ज्यादा chances हैं की आपका दोस्त हंस कर आपकी बात को मज़ाक में लेले क्यूंकि वो खुद कभी इतना बड़ा नहीं सोच सकता वही दूसरी तरफ जो व्यक्ति खुद एक lamborgini का मालिक है वो जनता है की उसे खरीदना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है इसीलिए वो कुछ भी बोले लेकिन कम से कम वो आपकी बातो का मज़ाक नहीं उड़ाएगा
=> इसीलिए अगर आप अपनी लाइफ में कुछ भी बड़ा achieve करना चाहते है तो आजसे ही बड़ा सोचने की आदत डालें क्यूंकि बड़े सोच मे सच मे जादुई ताकत होती है, लेकिन अभी आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की अगर बड़ा सोचने के इतने फायदे है तो हर कोई बड़ा क्यों नहीं सोचता, इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको ये समझना होगा की हमारी सोच का size हमारे आस पास के लोगो की सोच का average होता है और हमारे आस पास maximum लोग बहुत छोटा सोचते है नाकि बहुत बड़ा, काफी लोगो का तो ये भी मानना है की उनका luck उनके कर्मो से ज्यादा ताकतवर है यानि की वो लोग indirectly ये बोल रहे है की आप बड़े घर के सपनो को भूल जाये, अच्छी गाड़ी के बारे में भूल जाये, अच्छी लाइफ style के बारे में न सोचे और सब कुछ किस्मत पर छोड़कर bed पर लेट जाएँ और मरने का इंतज़ार करें
=> अगर आपको ये लगता है की आप successful हो सकते है तो आपका दिमाग आपके सामने बहुत सारे reasons रख देगा की आप क्यों successful हो सकते है और वही अगर आपको लगता है की आप fail हो जायेंगे तो आपका दिमाग आपके सामने इसके भी multiple reasons दे देगा इसीलिए ये बहुत ज्यादा important है की आप हमेशा अपने आपको ये याद दिलते रहें की आप अपनी सोच से ज्यादा capable है, हमेशा याद रखें की successful लोग कोई superman नहीं होते और नाही success का किस्मत से कोई relation हैं, किसी भी condition में बड़ा सोचने के लिए हमेशा एक बात याद रखें, कभी भी ये न देखें की present में किसी चीज की value क्या है बल्कि ये देखें की future में उसकी क्या value हो सकती है for example जब भी कोई investor किसी startup को पैसे देता है तो ये सोच कर नहीं देता की आज उस startup की value आज क्या है बल्कि ये देखकर देता है की future में उसकी value क्या हो सकती है, और क्यूंकि किसी भी चीज की future value देखने से हमारी नज़रो में उसके प्रति respect बढ़ जाती है इसीलिए अगर आप खुदकी future value देखोगे तो आपके नज़रो में आपकी self respect बढ़ जाएगी और आप किसी भी condition में confident feel करोगे इसीलिए आज से ये न देखें की आपके पास क्या है बल्कि ये देखें की future में आपके पास क्या हो सकता है
=> हर unsuccessful इंसान में बहाने बनाने की आदत होती है और ये आदत टाइम के साथ एक बीमारी बन जाती है जिसे excusitis कहा जाता है और हर बीमारी के तरह अगर इस बीमारी काभी समय से इलाज नहो तो ये बीमारी टाइम के साथ बढ़ती ही जाती है, generally excusitis 4 तरीके की होती है
Number - 1 Health Excusitis
=> अगर आप किसी भी डॉक्टर से पूछोगे तो वो आपको बताएँगे की इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान exist ही नहीं करता जिसकी body 100% perfect हो, हर इंसान की body में कोई न कोई छोटी मोटी प्रॉब्लम होती ही हैं और इन्ही छोटी मोटी problems को लोग अपने failure को justify करने के लिए use करते हैं इसीलिए अगर आप खुदको health excusitis से बचाना चाहते है तो ये 4 बातें हमेशा याद रखें- कभी भी अपनी बुरी हेल्थ के बारे में बात न करें क्यूंकि बुरी हेल्थ के बारे में बात करना आपकी हेल्थ को और बुरा बनाएगा और long run में बस अपनी हेल्थ के बारे में बात करने से आपको थोड़ी बहुत sympathy तो मिल सकती है लेकिन respect कभी नहीं मिलेगी
- अपनी health के बारे में जरुरत से ज्यादा चिंता करना छोड़ दें
- अपनी Health के लिए हमेशा grateful रहें क्यूंकि आज hospital में bed पर पड़े हज़ारो लोग आपके जैसी हेल्थ की दुआयेंगे मांगते हैं, इसीलिए हमेशा अपनी हेल्थ में कमी देखने के बजाये ये देखें की आपकी हेल्थ में क्या अच्छा है
- हमेशा खुदको याद दिलाएं की आपको जिंदगी मिली है जीने के लिए नाकि हमेशा हेल्थ के बारे में चिंता करने के लिए इसीलिए अपने हेल्थ की जरुरत से ज्यादा चिंता न करें और जिंदगी को खुलकर जियें
Number - 2 Intelligence Excusitis
=> जभी बात intellect की आती है तो हम 2 common गलतिया करते हैNumber - 1 हम अपने आपको underestimate करते है
Number - 2 हम दुसरो को overestimate करते हैं
Number - 3 Age Excusitis
=> आपने अपने आस पास ऐसे बहुत सारे लोगो को देखा होगा जो किसी भी काम को बस इसीलिए सुरु नहीं करते क्यूंकि उनको लगता है की यातो उनकी उम्र बहुत ज्यादा है या उनकी उम्र अभी कम है, अगर आप KFC और Facebook की story पढोगे तो आपको पता चेलगा की KFC के founder Colonel Sanders ने KFC को 62 years की उम्र में सुरु किया था और वही Mark Zuckerberg ने जब Facebook की शुरुआत की थी तो उनकी age सिर्फ 19 years थी, तो आप ही सोचो अगर Colonel Sanders और Mark Zuckerberg ने उम्र का बहाना बनाया होता तो आज facebook और KFC जैसी multi - Billion dollar companies को हम शायद ही जानते
Number - 4 Luck Excusitis
=> अगर आप अपने आस पास होने वाली घटनाओ को ध्यान से देखोगे तो आप पाओगे की हर effect के पीछे एक cause होता है यानि की कोई भी इंसान बस अपनी किस्मत की वजह से successful नहीं होता बल्कि हर success के पीछे सालो की कड़ी मेहनत होती है और वही वो लोग जो success के पीछे के struggle को नहीं देख पाते उनको लगता है की successful इंसान lucky होते हैं, अगर आप ध्यान से देखोगे तो पाओगे की luck और कुछ नहीं बस एक बहाना है जोकि unsucessful लोग actions न लेने के लिए use करते हैं, जभी आप कोई काम सुरु करोगे तो आपके मन में बहुत डर होगा और आप confuse भी रहोगे और इस डर और confusion को दूर करने का बस एक ही तरीके हैं, वो हैं काम को सुरु करना for example अगर आप swimming करना चाहते हो तो सुरु करने से पहले आपके मन में बहुत सारे questions और confusions होंगे फिर जितनी बार आप पानी में उतरोगे आपका mind उतना ही clear होता जायेगा इसीलिए आप ये बात हमेशा याद रखना की कोई भी काम सुरु करने से ही उस काम से related डर और confusion दूर होता हैं=> Psychology के according हम अपने physical actions में changes करके अपने thoughts, Attitude and emotions को change कर सकते हैं, for example अगर आप smile करते हैं तो आप सचमुच ख़ुशी के मूड में आ जायेंगे और जब आप अपने कंधो को पीछे और chest को आगे करके चलते हैं तो आप confident feel करने लगेंगे और इसके opposite अगर आप अपने कंधो को आगे और chest को पीछे करके चलेंगे तो आप depressed, sad और underconfident feel करने लगेंगे यानि की आपके physical actions आपके emotions को बहुत ज्यादा प्रभावित करते है इसीलिए आप अपने physical actions में ये 5 चीजे changes करके अच्छा feel कर सकते हो
- किसी भी class में बैठते time आगे की bench पर बैठने की कोशिश करें क्यूंकि जब आप आगे बैठते हैं तो आप लोगो की नज़रो में रहते है और successful होने के लिए लोगो की नज़रो में रहना जरुरी है
- किसी से भी बात करते टाइम उनकी आँखों में देखें
- अपनी normal speed से 25 % तेज चलें
- किसी से भी मिलते ही smile करें क्यूंकि जब आप खुश होते हो तो आप smile करते हो और जब भी आप smile करते हो तो आप automatically खुश हो जाते हो और आपका स्माइल करना सामने वाले के लिए एक sign है की आपको उनसे मिलके ख़ुशी हुई
- हर group meeting और gethering में बोलने की आदत डालें, हर situation में सही decision लेने और बड़ा सोचने के लिए ये सोचे की अगर आपकी जगह कोई important person जैसे steve jobs, Bill Gates याफिर APJ अब्दुल कलाम होते तो इस situation में वो क्या करते, और आपको जो भी जवाब मिले उसी के according actions लें क्यूंकि जब आप important person की तरह सोचते हो तो आप छोटी मोटी बातों या किसी argument में अपना time waste नहीं करते और बस वही काम करते हो जोकि आपके लिए करना important होता हैं
=> बहुत सारे लोग अपने खान पान का ध्यान रखते हैं क्यूंकि वो जानते हैं की उनकी body वैसी ही बनेगी जैसा की वो खाना खाएंगे वही दूसरी तरफ जैसे अच्छा खाना खाना हमारी बॉडी को अच्छा बनाता है वैसे ही अच्छे thoughts हमारी हमारे mind को अच्छा बनाते हैं, और अच्छे thoughts आप कही से खरीद नहीं सकते बल्कि अच्छे thoughts आते है आस पास के अच्छे माहौल से, तो indirectly जैसा आपके आस पास का माहौल होगा वैसे ही आपको thoughts होंगे और जैसे आपके thoughts होंगे वैसा की आपका mind होगा क्यूंकि हमारा mind वैसे ही सोचता है जैसा की उसमे information feed की जाती है और हमारे आस पास का माहौल हमारे mind में दिन रात information feed करता रहता है तभी तो पंजाब के हर लड़के को Canada जाना है, गुजरात में हर किसी को अपना बिज़नेस सुरु करना है और UP या Bihar में हर किसी को सरकारी नौकरी चाहिए
जब भी आप unsuccessful हों तो अपने failure की 100 % resposibility ले और गलतियों को accept करके आप इस बात का ध्यान रखें की आप future में same गलतिया repeat न करें क्यूंकि fail होने के बाद आपका attitude ये determine करता है की आपको कितने time बाद success मिलेगी
=> आज के blog में हमने जितनी भी बातें सीखी उसमे main point ये था की अगर आप कुछ बड़ा achieve करना चाहते हैं तो हमेशा बड़ा सोचें और अपने आस पास एक ऐसा positive माहौल बनाये जोकि आपको बड़ा सोचने के लिए encourage करे लेकिन इसके अलावा आपको इस बात काभी ध्यान रखना होगा की सिर्फ बड़ा सोचने से success नहीं मिलती, बड़ा सोचने के साथ साथ आपको actions भी लेने पड़ेंगे क्यूंकि आपके thoughts तभी useful हैं जब आप उनके ऊपर action लो.
यह बड़ा सोचने का जादू सारांश का अंत है। इस पुस्तक के प्रत्येक तरीके, तकनीकों और अध्यायों को समझने और पढ़ने के लिए, फिर दिए गए Buy now लिंक्स से इसे खरीदें:
उम्मीद है आपको ये पसंद आया |
ऐसे ही और सारांश के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any dought then let me know.