शुक्रवार, 22 मई 2020

The One Thing Book Summary in Hindi

The One Thing Book Summary in Hindi

the-one-thing-book-summary-in-hindi


the-one-thing-book-summary-in-hindi


=> आज के time में हम जितना confuse है उतना शायद ही कभी थे आज हमारे पास हर चीजे के लिए multiple options हैं for example अगर हमको आज से 30 साल पहले बाहर जाके कुछ खाना होता था तो हमारे पास समोसे के अलावा शायद ही कोई option होता था लेकिन आज के time में अगर आपको बाहर खाने जाना हो तो आपके पास pizza, burger, chowmin, french fries, noodles, pasta जैसे बहुत सारे options हैं.

और इसी तरीके से जब बात करियर की आती है तो वहॉँ पर भी हमारे पास बहुत सारे options होने की वजह से हम एक साथ multiple चीजे करना सुरु कर देते हैं and last में multiple चीजे करने की वजह से हम हर काम में average रह जाते है और अगर आप average बनोगे तो आपको बहुत ज्यादा compatition face करना पड़ेगा क्यूंकि ये दुनिया average लोगो से भरी पड़ी है लेकिन फिर भी आज के time में भी हर जगह experts की बहुत ज्यादा demand है क्यूंकि experts ही हैं जो दुनिया को चलाते है इसीलिए हर अमीर और famous इंसान किसी न किसी चीज में expert होता है

For Example mark zuckerberg and bill gates technology के experts हैं ronaldo and messi football के experts हैं  virat kohli cricket के expert हैं and warren buffett investing के expert हैं और इसी तरीके से हर अमीर और famous इंसान किसी न किसी चीज में expert होता है और उसने अपनी life में बहुत सारा time उस काम को करने में लगाया होता है वही एक mediocre इंसान trends को follow करके अपना profession और interest change करता रहता है और at the end वो कुछ ही achieve नहीं कर पाता इसी से related एक famous russian कहावत है .

IF YOU CHASE TWO RABBITS YOU WILL NOT CATCH EITHER ONE

=> अगर आप किसी भी बड़ी company को ध्यान से देखोगे तो आपको पता चलेगा की हर highly successful companies भी बस अपने किसी एक product या service के लिये जानी जाती है for example colonel sanders ने KFC की शुरुआत बस एक single chicken recipe से की थी
the-one-thing-book-summary-in-hindi

Intel company का maximum revenue आज भी Microprocessor से आता है और starbucks coffee sale करके अपना maximum profit generate करती है इसीलिए अपना one thing find करना हर किसी के लिए important है चाहे वो कोई इंसान हो या कोई कंपनी और अगर आपको अपना one thing नहीं पता तो अपने one thing को ढूँढना ही आपका one thing है और अगर आपको ये जानना है की successful लोग इतने extra ordinary results कैसे achieve कर लेते हैं तो आपको the domino effect को समझना होगा,
the-one-thing-book-summary-in-hindi

अगर आप कुछ dominos एक साथ geomatric progression में रखोगे जिसमे पहले domino का size 2 inch भी हो तो क्यूंकि हर domino खुदसे 50% बड़े domino को गिराने की ताकत रखता है इसीलिए geomatric progression में dominos को गिराने से 23rd domino Eiffel Tower से बड़ा होगा, 31st domino Mount Everest से लगभग 3000 फ़ीट बड़ा होगा and 57th domino की लम्बाई earth और moon के बीच की दुरी के बराबर होगी और ये same चीज हमारे काम के results पर भी apply होती है यानि की कोई भी काम सुरु करने के बाद results छोटे आते है लेकिन continue same काम करने से ही हमको चौकाने वाले results मिलते है लेकिन future में extra ordinary results achieve करने के लिए ये important है की आप अभी atleast पहला domino गिराएं यानि की अपने काम को सुरु करें.

Equality is a lie 

=> हम में से बहुत सारे लोगो को हर चीज equally important and urgent लगती है और इसीलिए हम maximum time काम करने के बावजूद कुछ खास achieve नहीं कर पाते, और जब हर चीज हमको urgent और equally important लगने लगती है तो हम busy हो जाते है और जैसा की Henry David Thoreau का एक quote है बस busy होना काफी नहीं है क्यूंकि busy तो चींटिया भी हैं इसीलिए important ये है की आप किस चीज में busy हो.

80/20 Principle

=> 80/20 principle के according आपका केवल 20 % काम आपके लिए 80 % result produce करता है और आपका 80 % काम 20 % result produce करता है इसीलिए पुरे दिन busy रहने से अच्छा है की आप बस वो 20 % काम करे जिससे आपको 80% results मिलते है .

Multitasking is a lie 

=> आज के time में multi tasking word को बहुत cool और fascinating माना जाता है क्यूंकि हमको लगता की multitasking से हम कम time में ज़्यादा काम कर पाते है लेकिन author के according multitasking न तो efficient और नाही effective, और हम जिसे multitasking कहते हैं असल में वो switching होती है क्यूंकि जब आप multitasking करते हो तो आप एक साथ दो काम नहीं करते बल्कि आप एक काम से दूसरे काम पे लगातार switch करते हो for example जब आप car drive करते करते mobile use करते हो तो आप driving और mobile use दोनों साथ साथ नहीं करते बल्कि आप अपना focus लगातार switch करते हो, आप multitasking कर तो सकते हो but एक साथ multiple चीजों के ऊपर focus नहीं कर सकते और अगर आप किसी भी काम को बिना focus के करोगे तो आपको काम करने में normal से ज्यादा time लगेगा इसीलिए indirectly आप multitasking करके अपना time waste करते हो.

Researchers बताते हैं की हम अपने work time का 28% time multitasking की वजह से waste कर देते हैं यानि की अगर आप daily 10 hours काम करते हो तो आप 2 hours 48 mintues तो बस multitasking करने की वजह से waste कर देते हो यानि की अगर आप आजसे multitasking बंद करते हो तो आप daily अपने लगभग 3 working hours बचा कर सकते हो, multitasking से related ये सारे facts जानने के बावजूद भी आप multitasking को अचानक से नहीं छोड़ सकते क्यूंकि multitasking अब हमारे लिए एक आदत बन चुकी है और हम जब भी multitasking करते है  तो हमारा brain dopomine release करता है जिससे हमें एक sense of satisfaction मिलती है इसीलिए multitasking को अचानक से छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है क्यूंकि multitasking की आदत होने की वजह से हमारा ब्रेन कभी भी एक काम के ऊपर focus नहीं कर पाता, Researchers के according एक average इंसान हर 11 minute में distract होता है और फिर वो अपने दिन का one third time बस खुदको distraction से recover करने में ही लगा देता है.

Choose Habits not Discipline

=> जभी हम किसी successful इंसान को दखते है तो हमें लगता है की वो बहुत ज्यादा disciplined हैं, लेकिन सच तो ये है की उन्होंने ऐसी habits build की हुई है की अब उनको discipline की कोई जरुरत नहीं इसी तरह अगर आप बस अच्छी आदतें develop कर लेते हो तो आपको भी discipline नहीं रहना पड़ेगा और आपका सारा काम एक momentum में अपने आप ही होता चला जायेगा, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की आपको discipline की बिलकुल भी जरुरत नहीं, आपको इसकी जरुरत है लेकिन बस habits build करने के लिए, author के according  कोई भी habit build करने के लिए 18 days से लेकर 254 days तक लग सकते हैं ये time period इस्पे depend करता है की आपके लिए वो काम करना कितना easy या difficult हैं लेकिन फिर भी 66 days के बाद maximum habits को sustain करना आसान हो जाता हैं, super successful लोग कोई superman नहीं होते उन्होंने बस selective dicipline का use करके powerful habits को develop किया होता हैं जोकि आप भी कर सकते हो, आपको बस इस बात का ध्यान रखना है की आप कभी भी अचानक से multiple habits develop करने की कोशिश न करें बल्कि एक एक करके लगातार अच्छी habits हो develop करें क्यूंकि कोई भी positive habit adopt करने के लिए हमको will power की जरुरत होती है.

 जिस तरीके से हमारे mobile में limited battery bike में limited oil और कार में limited gas होता है उसी तरीके से as a human हमारे पास daily limited will power होती  है इसीलिए हमें daily सबसे पहले वो काम करना चाहिए जोकि हमारे one thing से related हो और हमको सबसे ज्यादा results लाकर दे for example अगर आप एक artist हो तो आपके लिए वो एक काम अपने art की practice करना हो सकता हैं और अगर आप एक student हो तो आपके लिए वो एक काम अपने subjects की पढाई करना हो सकता हैं, हमेशा याद रखें आपके पास willpower बहुत limited हैं इसीलिए आपको इसे बहुत अच्छे से manage करना होगा और हमेशा उन tasks को priority पे रखना होगा जोकि आपके one thing से related हो, हर रोज खुदसे ये सवाल पूछे की ऐसी कोनसी एक चीज है जो करने से आपके लिए बाकि सारी चीजे easy या unnecessary हो जाएँगी, इस सवाल का जवाब ढूंढने में आपको थोड़ा time लग सकता है लेकिन जबभी आप इस सवाल का जवाब जानने के बाद अपना दिन सुरु करोगे तब आप maximum productivity achieve कर पाओगे क्यूंकि जो लोग extra ordinary results achieve करते है वो उस result को achieve करने के लिए extra hours काम नहीं करते बल्कि वो अपने working hours में ही एक specific goal के लिए focused तरीके से काम करते है.

आपको अपना one thing achieve करने के लिए खुदसे 3 COMMITMENTS करने होंगे.

  1.  Follow the Path of Mastery
  2.  Move from “E” to “P” 
  3.  Live the Accountability Cycle

 अब मैं आपको ये तीनो points detail में समझाता हूँ

1 Follow the Path of Mastery

=> किसी भी field में extra ordinary results achieve करने के लिए आपको उस field में mastery हासिल करनी होगी और mastery कोई एक या दो दिन की practice से हासिल होने वाली चीज नहीं है बल्कि mastery के लिए आपको कोई भी चीज 10,000 hours तक practice करनी होगी और जितनी जल्दी आप ये 10,000 hours की practice कर लेते हो उतनी ही जल्दी आप अपने field में expert बन जाओगे इसीलिए जब भी आप किसी ऐसे इंसान को देखते हो जो बहुत छोटी आगे में successful है तो आप समझ जाओ की उसने अपनी practice भी काफी छोटी उम्र में सुरु कर दी होगी for example facebook के CEO mark zuckerberg 23 years की age में ही billionaire बन गए थे इसके लिए उन्होंने 10 years की age से ही coding और programming सीखना सुरु कर दिया था तो अगर आप भी daily 4 hours, week में 5 days, and year में 50 weeks अपने one thing पे काम करते हो तो आप बड़े आराम से 10 साल बाद किसी भी field में expert बन जाओगे  बहुत सारे successful लोगों का ये भी मानना है की अगर आप उनके success के पीछे के hardwork and patients को देखोगे तो आपको उनकी success देखकर कोई हैरानी नहीं होगी .

2 MOVE FROM “E” TO “P” 

=> यानि की Entrepreneurial mentality छोड़कर के Purposeful mentality adopt करना, बहुत सारे लोग किसी भी काम में अपना best देने की पूरी कोशिश करते हैं और इसे ही author Entrepreneurial mentality कहते हैं और Entrepreneurial mentality extra ordinary results achieve करने के लिए काफी नहीं है author के according आपको Purposeful mentality adopt करना चाहिए यानि की किसी भी काम को इतने अच्छे से करें जितने अच्छे से वो किया जाना चाहिए नाकि इतने अच्छे से जितना आप कर सकते हैं, जब आप Entrepreneurial mentality से Purposeful mentality की तरफ move करते है तब आप अपनी ही limits को push करते है.

3 Live the Accountability Cycle 

=> आप कितना effort डालते है और आपको कैसे results मिलते है ये दोनों चीजे एक दूसरे से connected हैं, आपके results आपके efforts को represent करते है and आपके efforts आपके results को decide करते है इसीलिए जब आप खुदको results के लिए accountable मानते है तभी आप अपने results को change कर सकते है क्यूंकि जब आप खुदको results के लिए accountable मानते है तब आप अपने desired results को achieve करने के लिए अपने actions में changes करते है और जब आप खुदको accountable नहीं मानते तब आप situations को blame करके खुदको victim बना लेते हैं.

यह एक चीज़ सारांश का अंत है। इस पुस्तक के प्रत्येक तरीके, तकनीकों और अध्यायों को समझने और पढ़ने के लिए, फिर दिए गए Buy now लिंक्स से इसे खरीदें:

उम्मीद है आपको ये पसंद आया |

ऐसे ही और सारांश  के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं

आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, हमें Comment करके जरूर बताएं

Thank you so much

गुरुवार, 7 मई 2020

The Magic of Thinking Big Summary in Hindi

बड़ा सोचने का जादू


the-magic-of-big-thinking-big-book-summary-in-hindi


the-magic-of-big-thinking-big-book-summary-in-hindi




=>  इस Blog  को पढ़ने के बाद आप ये समझ जाओगे की किस तरीके से बड़ा सोचकर आप अपनी life के हर aspect में बहुत अच्छा perform कर सकते हो और किस तरीके से बहाना बनाना बंद करके आप बिना proscastination के कोई भी काम सुरु कर सकते हो


=> The Magic of Thinking Big हमें ये सिखाती है की अगर राहुल हर महीने 1 लाख रूपए और दीपक हर महीने 10 लाख रूपए कमाता है तो राहुल और दीपक के education और IQ level में 10 गुना का अंतर नहीं होता ना ही दीपक, राहुल  से 10 गुना ज्यादा मेहनत करता है, फरक होता है तो बस सोच का, यानि की दीपक, rahul से 10 गुना ज्यादा बड़ा सोच सकता है इसीलिए दीपक 10 गुना ज्यादा achieve कर पाता हैं


=> इसी तरीके से हमारी सोच का size ही हमारे घर और बैंक account का size decide करता है अगर आप इस चीज को अपनी लाइफ में practically देखना चाहते है तो आप अपने एक ऐसे दोस्त के पास जाएँ जो ज्यादा आमिर न हो, और एक ऐसे व्यक्ति के पास जाये तो lamborgini का मालिक हो, और दोनों के पास जाने के बाद आप उनसे कहें की आप lamborgini खरीदना चाहते हो, ये बोलते ही दोनों के reaction note करें, बहुत ज्यादा chances हैं की आपका दोस्त हंस कर आपकी बात को मज़ाक में लेले क्यूंकि वो खुद कभी इतना बड़ा नहीं सोच सकता वही दूसरी तरफ जो व्यक्ति खुद एक lamborgini का मालिक है वो जनता है की उसे खरीदना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है इसीलिए वो कुछ भी बोले लेकिन कम से कम वो आपकी बातो का मज़ाक नहीं उड़ाएगा


=> इसीलिए अगर आप अपनी लाइफ में कुछ भी बड़ा achieve करना चाहते है तो आजसे ही बड़ा सोचने की आदत डालें क्यूंकि बड़े सोच मे सच मे जादुई ताकत होती है, लेकिन अभी आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की अगर बड़ा सोचने के इतने फायदे है तो हर कोई बड़ा क्यों नहीं सोचता, इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको ये समझना होगा की हमारी सोच का size हमारे आस पास के लोगो की सोच का average होता है और हमारे आस पास maximum लोग बहुत छोटा सोचते है नाकि बहुत बड़ा, काफी लोगो का तो ये भी मानना है की उनका luck उनके कर्मो से ज्यादा ताकतवर है यानि की वो लोग indirectly ये बोल रहे है की आप बड़े घर के सपनो को भूल जाये, अच्छी गाड़ी के बारे में भूल जाये, अच्छी लाइफ style के बारे में न सोचे और सब कुछ किस्मत पर छोड़कर bed पर लेट जाएँ और मरने का इंतज़ार करें


=> अगर आपको ये लगता है की आप successful हो सकते है तो आपका दिमाग आपके सामने बहुत सारे reasons रख देगा की आप क्यों successful हो सकते है और वही अगर आपको लगता है की आप fail हो जायेंगे तो आपका दिमाग आपके सामने इसके भी multiple reasons दे देगा इसीलिए ये बहुत ज्यादा important है की आप हमेशा अपने आपको ये याद दिलते रहें की आप अपनी सोच से ज्यादा capable है, हमेशा याद रखें की successful लोग कोई superman नहीं होते और नाही success का किस्मत से कोई relation हैं, किसी भी condition में बड़ा सोचने के लिए हमेशा एक बात याद रखें, कभी भी ये न देखें की present में किसी चीज की value क्या है बल्कि ये देखें की future में उसकी क्या value हो सकती है for example जब भी कोई investor किसी startup को पैसे देता है तो ये सोच कर नहीं देता की आज उस startup की value आज क्या है बल्कि ये देखकर देता है की future में उसकी value क्या हो सकती है, और क्यूंकि किसी भी चीज की future value देखने से हमारी नज़रो में उसके प्रति respect बढ़ जाती है इसीलिए अगर आप खुदकी future value देखोगे तो आपके नज़रो में आपकी self respect बढ़ जाएगी और आप किसी भी condition में confident feel करोगे इसीलिए आज से ये न देखें की आपके पास क्या है बल्कि ये देखें की future में आपके पास क्या हो सकता है




=> हर unsuccessful इंसान में बहाने बनाने की आदत होती है और ये आदत टाइम के साथ एक बीमारी बन जाती है जिसे excusitis कहा जाता है और हर बीमारी के तरह अगर इस बीमारी काभी समय से इलाज नहो तो ये बीमारी टाइम के साथ बढ़ती ही जाती है, generally excusitis 4 तरीके की होती है

 Number - 1 Health Excusitis

=> अगर आप किसी भी डॉक्टर से पूछोगे तो वो आपको बताएँगे की इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान exist ही नहीं करता जिसकी body 100% perfect हो, हर इंसान की body में कोई न कोई छोटी मोटी प्रॉब्लम होती ही हैं और इन्ही छोटी मोटी problems को लोग अपने failure को justify करने के लिए use करते हैं इसीलिए अगर आप खुदको health excusitis से बचाना चाहते है तो ये 4 बातें हमेशा याद रखें
  •  कभी भी अपनी बुरी हेल्थ के बारे में बात न करें क्यूंकि बुरी हेल्थ के बारे में बात करना आपकी हेल्थ को और बुरा बनाएगा और long run में बस अपनी हेल्थ के बारे में बात करने से आपको थोड़ी बहुत sympathy तो मिल सकती है लेकिन respect कभी नहीं मिलेगी
  •  अपनी health के बारे में जरुरत से ज्यादा चिंता करना छोड़ दें
  • अपनी Health के लिए हमेशा grateful रहें क्यूंकि आज hospital में bed पर पड़े हज़ारो लोग आपके जैसी हेल्थ की दुआयेंगे मांगते हैं, इसीलिए हमेशा अपनी हेल्थ में कमी देखने के बजाये ये देखें की आपकी हेल्थ में क्या अच्छा है
  • हमेशा खुदको याद दिलाएं की आपको जिंदगी मिली है जीने के लिए नाकि हमेशा हेल्थ के बारे में चिंता करने के लिए इसीलिए अपने हेल्थ की जरुरत से ज्यादा चिंता न करें और जिंदगी को खुलकर जियें


 Number - 2  Intelligence Excusitis

=> जभी बात intellect की आती है तो हम 2 common गलतिया करते है
Number - 1 हम अपने आपको underestimate करते है
Number - 2 हम दुसरो को overestimate करते हैं

 Number - 3 Age Excusitis


=> आपने अपने आस पास ऐसे बहुत सारे लोगो को देखा होगा जो किसी भी काम को बस इसीलिए सुरु नहीं करते क्यूंकि उनको लगता है की यातो उनकी उम्र बहुत ज्यादा है या उनकी उम्र अभी कम है, अगर आप KFC और Facebook की story पढोगे तो आपको पता चेलगा की KFC के founder Colonel Sanders ने KFC को 62 years की उम्र में सुरु किया था और वही Mark Zuckerberg ने जब Facebook की शुरुआत की थी तो उनकी age सिर्फ 19 years थी, तो आप ही सोचो अगर Colonel Sanders और Mark Zuckerberg ने उम्र का बहाना बनाया होता तो आज facebook और KFC जैसी multi - Billion  dollar companies को हम शायद ही जानते

Number - 4 Luck Excusitis

=> अगर आप अपने आस पास होने वाली घटनाओ को ध्यान से देखोगे तो आप पाओगे की हर effect के पीछे एक cause होता है यानि की कोई भी इंसान बस अपनी किस्मत की वजह से successful नहीं होता बल्कि हर success के पीछे सालो की कड़ी मेहनत होती है और वही वो लोग जो success के पीछे के struggle को नहीं देख पाते उनको लगता है की successful इंसान lucky होते हैं, अगर आप ध्यान से देखोगे तो पाओगे की luck और कुछ नहीं बस एक बहाना है जोकि unsucessful लोग actions न लेने के लिए use करते हैं, जभी आप कोई काम सुरु करोगे तो आपके मन में बहुत डर होगा और आप confuse भी रहोगे और इस डर और confusion को दूर करने का बस एक ही तरीके हैं, वो हैं काम को सुरु करना for example अगर आप swimming करना चाहते हो तो सुरु करने से पहले आपके मन में बहुत सारे questions और confusions होंगे फिर जितनी बार आप  पानी में उतरोगे आपका mind उतना ही clear होता जायेगा इसीलिए आप ये बात हमेशा याद रखना की कोई भी काम सुरु करने से ही उस काम से related डर और confusion दूर होता हैं


=> Psychology के according हम अपने physical actions में changes करके अपने thoughts, Attitude and emotions को change कर सकते हैं, for example अगर आप smile  करते हैं तो आप सचमुच ख़ुशी के मूड में आ जायेंगे और जब आप अपने कंधो को पीछे और chest को आगे करके चलते हैं तो आप confident feel करने लगेंगे और इसके opposite अगर आप अपने कंधो को आगे और chest को पीछे करके चलेंगे तो आप depressed, sad और underconfident feel करने लगेंगे यानि की आपके physical actions आपके emotions को बहुत ज्यादा प्रभावित करते है इसीलिए आप अपने physical actions में ये 5 चीजे changes करके अच्छा feel कर सकते हो

  • किसी भी class में बैठते time आगे की bench पर बैठने की कोशिश करें क्यूंकि जब आप आगे बैठते हैं तो आप लोगो की नज़रो में रहते है और successful होने के लिए लोगो की नज़रो में रहना जरुरी है
  • किसी से भी बात करते टाइम उनकी आँखों में देखें
  • अपनी normal speed से 25 % तेज चलें
  • किसी से भी मिलते ही smile करें क्यूंकि जब आप खुश होते हो तो आप smile करते हो और जब भी आप smile करते हो तो आप automatically खुश हो जाते हो और आपका स्माइल करना सामने वाले के लिए एक sign है की आपको उनसे मिलके ख़ुशी हुई
  • हर group meeting और gethering में बोलने की आदत डालें, हर situation में सही decision लेने और बड़ा सोचने के लिए ये सोचे की अगर आपकी जगह कोई important person जैसे steve jobs, Bill Gates याफिर APJ अब्दुल कलाम होते तो इस situation में वो क्या करते, और आपको जो भी जवाब मिले उसी के according actions लें क्यूंकि जब आप important person की तरह सोचते हो तो आप छोटी मोटी बातों या किसी argument में अपना time waste नहीं करते और बस वही काम करते हो जोकि आपके लिए करना important होता हैं



=>  बहुत सारे लोग अपने खान पान का ध्यान रखते हैं क्यूंकि वो जानते हैं की  उनकी body वैसी ही बनेगी जैसा की वो खाना खाएंगे वही दूसरी तरफ जैसे अच्छा खाना खाना हमारी बॉडी को अच्छा बनाता है वैसे ही अच्छे thoughts हमारी हमारे mind को अच्छा बनाते हैं, और अच्छे thoughts आप कही से खरीद नहीं सकते  बल्कि अच्छे thoughts आते है आस पास के अच्छे माहौल से, तो indirectly जैसा आपके आस पास का माहौल होगा वैसे ही आपको thoughts होंगे और जैसे आपके thoughts होंगे वैसा की आपका mind होगा क्यूंकि हमारा mind वैसे ही सोचता है जैसा की उसमे information feed की जाती है और हमारे आस पास का माहौल हमारे mind में दिन रात information feed करता रहता है  तभी तो पंजाब के हर लड़के को Canada जाना है, गुजरात में हर किसी को अपना बिज़नेस सुरु करना है और UP या Bihar में हर किसी को सरकारी नौकरी चाहिए


 जब भी आप unsuccessful हों तो अपने failure की 100 % resposibility ले और गलतियों को accept करके आप इस बात का ध्यान रखें की आप future में same गलतिया repeat न करें क्यूंकि fail होने के बाद आपका attitude ये determine करता है की आपको कितने time बाद success मिलेगी

=> आज के blog में हमने जितनी भी बातें सीखी उसमे main point ये था की अगर आप कुछ बड़ा achieve करना चाहते हैं तो हमेशा बड़ा सोचें और अपने आस पास एक ऐसा positive माहौल बनाये जोकि आपको बड़ा सोचने के लिए encourage करे लेकिन इसके अलावा आपको इस बात काभी ध्यान रखना होगा की सिर्फ बड़ा सोचने से success नहीं मिलती, बड़ा सोचने के साथ साथ आपको actions भी लेने पड़ेंगे क्यूंकि आपके thoughts तभी useful हैं जब आप उनके ऊपर action लो.

यह बड़ा सोचने का जादू सारांश का अंत है। इस पुस्तक के प्रत्येक तरीके, तकनीकों और अध्यायों को समझने और पढ़ने के लिए, फिर दिए गए Buy now लिंक्स से इसे खरीदें:

उम्मीद है आपको ये पसंद आया |

ऐसे ही और सारांश  के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं

You Can Win : A Step - by - Step Tool for Top By Shiv Khera in Hindi || You Can Win By Shiv Khera In HIndi || How to Achieve Success step by step In Hindi ||

( Introduction )  => क्या आपके भी कुछ ऐसे सपने थे जो जिन्हें आप दिलो - जान से पूरे करना चाहते थे मगर वो पूरे नहीं हो पाए ? या आपने आज तक...