बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी
=> Bansir, Babylon का एक गरीब बघ्घी बनाने वाला था । एक दिन वो अपने घर और workshop की तरफ उदास निगाहो से देखते हुए अपने दुःख में गुम था । उसकी पत्नी उसे झाकते हुए देख कर ये बताना चाह रही थी की खाने का सामान ख़त्म हो गया है और उसे अभी अपनी अधूरी बघ्घी को बनाना शुरू कर देना चाहिए , ताकि वो उसे बेच कर पैसे ला सके । Bansir का ध्यान एक धुन की ओर जाता है । सितार बजाते हुए उसका best friend kobbi आ रहा था । kobbi उसे देख कर समझ जाता है की Bansir उदास है । Kobbi पूछता है : तुम बघ्घी पूरा करने की जगह खली क्यों बैठे हो | क्या तुम्हे कोई बात परेशान कर रही है
बंसीर जवाब देता है की हम इतने पढ़े लिखे है , इतनी मेहनत से अपना काम करते है । फिर भी ऐसा क्यों है की पैसो की हमेशा कमी रहती है । Kobbi जवाब देता है , पैसो की कमी तो मुझे भी परेशान करती है । मैं एक बोहत बड़ा सितार खरीदना चाहता हूँ । मुझे अक्सर ये डर सताता है कही मैं किसी दिन अपने घर वालो को भूखा ना छोड़ दूँ ।
Kobbi को याद आता है की Arkad जो की उनके जैसा ही था वो उनके साथ ही बचपन में पढता, खेलता था लेकिन आज Arkad, babylon का सबसे आमिर आदमी है । इसीलिए bansir or kobbi अपने कुछ दोस्तों के साथ Arkad के पास जाते है और बोलते है की Arkad हम सबने शुरुआत एक तरह से की थी पर फिर भी आज तुम बहुत आमिर बन चुके हो और हम सब मुश्किल से अपना घर चला पाते है इसीलिए क्या तुम हमें अपनी तरह आमिर बनना सीखा सकते हो | इसपर arkad ख़ुशी - ख़ुशी उनकी मदद करने के लिए तैयार हो जाता है । Arkad उन्हें बताता है की young age से ही मुझे ऐसी जिंदगी चाहिए थी जिसमे महंगे कपडे , अच्छा खाना और घूमना सब कुछ हो । और ये सब कुछ, पैसो के ताकत से ही मिल सकता है और तुम सब तो जानते हो की मैं गरीब family से था
इसीलिए मुझे Family से विरासत में न तो पैसे मिले और न हीं आमिर बनने का ज्ञान इसीलिए मैं समझ गया था की अगर मुझे ये सब चाहिए तो मुझे वक़्त और ज्ञान दोनों की जरूरत होगी और वक़्त तो सभी के पास होता है लेकिन ज्ञान के लिए जैसा की हमारे स्कूल teacher ने बताया था की किसी भी चीज़ को सिखने के दो तरीके होते है, पहला वो जो हमने पढ़ा होता है और हम जानते है और दूसरा research करके वो जानना जो हमें कभी पता ही नहीं होता इसीलिए मैं ये पता करने निकल गया की अमीर कैसे बनते है इसके बाद arkad ने बताया की सबसे पहले उसे एक scriber की नौकरी करनी पड़ी
जहाँ वो मिट्टी के tablets में किताबो की सीख लिखा करता था और वहाँ वो दिन रात मेहनत करने के बाद भी बस महीने के खर्च लायक पैसे ही कमा पा रहा था और इसके अलावा उसके पास और कुछ भी नहीं बचता था लेकिन फिर भी उसने हार नहीं मानी और फिर एक दिन Algemish नाम के एक आमिर आदमी ने Arkad को एक काम दिया और उसे पूरा करने के लिए 2 दिन का समय दिया और फिर Arkad ने बहुत मेहनत की लेकिन फिर भी वो 2 दिनों में Arkad उस काम को पूरा न कर सका और काम पूरा न होने की वजह से Algemish बहुत गुस्सा हुआ, Arkad ने Algemish से कहा की अगर आप मुझे ये बताओ की आप इतने अमीर कैसे हो तो बदले में, मैं ये सारा काम अगली सुबह से पहले कर दूंगा और इसके पैसे भी नहीं लूंगा
Algemish ने Arkad की ये बात मान ली फिर Arkad काम में लग गया और उसने अगली सुबह तक जब Algemish वहाँ वापस आया तब तक Arkad वो काम पूरा कर चूका था इसीलिए बिना ज्यादा समय गवाए Arkad ने Algemish से बोला की मैंने अपना वादा पूरा किया अब तुम अपना वादा पूरा करो और मुझे बताओ की अमीर बनने के लिए मुझे क्या करना पड़ेगा तो इस पर Algemish बोला, अमीर होने के लिए सबसे जरुरी है की, तुम अपनी कमाई का एक हिस्सा अपने लिए रखो ये सुनकर Arkad बोला की ये पूरी कमाई मेरी ही तो है ।
फिर Algemish हंस कर Arkad से पूछता है की जब तुमने कपड़ो के लिए कपड़े वाले को और जूतों लिए जूते वाले को पैसे दे दिए तो वो तुम्हारे कैसे हुए, Arkad अगर तुम अपनी कमाई का 10% खुदके लिए रखोगे तो तुम future में उसे invest करके उन पैसो से अपने लिए और पैसे बना सकते हो क्यूंकि दौलत एक पेड़ की तरह ही होती है और तुम्हारी savings उस पेड़ के बीज की तरह काम करती है इसीलिए आज से ही तुम अपनी कमाई का 10% अपने लिए अलग रखना शुरू कर दो
ये बोलके Algemish वहाँ से चला जाता है और फिर 12 महीने बाद Algemish, Arkad से वापस मिलता है और पूछता है की क्या तुमने अपनी कमाई का 10% खुद के लिए अलग रखना शुरू किया इसपर Arkad गर्व से बोलता है, हाँ मैं हर बार अपनी कमाई का 10% अपने लिए रखता हूँ तो Algemish पूछता है, तुमने अपनी savings का क्या किया, Arkad उसे बताता है की उसने अपनी savings के सारे पैसे अपने एक ईंट बनाने वाले दोस्त को दे दिए जोकि उन पैसो से जेवर लेके आएगा और Babylon में ज्यादा पैसो में बेचेगा, ये सुनते ही Algemish गुर्रा कर Arkad से पूछता है, की तुमने जेवर खरीदने के लिए ईंट बनाने वाले को क्यों भेजा, तुम्हे इसके लिए किसी जौहरी को भेजना चाहिए था, जाओ फिरसे कोशिश करो और अब सलाह उनसे ही लेना जो उस area का expert हो, ये बोलके Algemish वहाँ से चला जाता है और फिर Arkad वापस से 10% बचत करना शुरू कर देता है |
उसे savings करने की आदत हो चुकी थी तो अब उसके लिए ऐसा करना आसान था, 12 महीने बाद जब Algemish वापस आया तो Arkad ने उसे बताया की अब मैं अपने पैसे अपने दोस्त Agger को धातु खरीदने के लिए देता हूँ जोकि उसका expert भी है और हर चार महीने में वो मुझे उसका किराया भी देता है इसपर Algemish खुश होकर पूछता है , फिर उन कमाए पैसो से तुम क्या करते हो, Arkad बताता है , मैं उन पैसो से अच्छे कपडे और अच्छा खाना खरीदता हूँ
इसपर Algemish हॅंस कर बोलता है, तुमने अपने Savings के बच्चो को ही खा लिया, Savings से कमाए हुए पैसे Savings के बच्चो की तरह होते है और अगर तुम उन्हें खा लेते हो तो तुम्हारी savings के बच्चे और उनके बच्चो के भी बच्चे तुम्हारे लिए कैसे काम करेंगे इसीलिए अगर तुम सच में अमीर बनना चाहते हो तो अपने savings से कमाए हुए पैसो को फिरसे invest करो और अपने savings के बीज को एक बड़ा पेड़ बनने का मौका दो ये बोलके Algemish वहाँ से चला जाता है और 2 साल बाद Algemish वापस आकर Arkad से पूछता है, क्या तुमने उतना कमा लिया जितना तुम चाहते थे Arkad जवाब देता है , नहीं उतना तो नहीं , पर अब मैं ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने पैसो का इस्तेमाल करना सिख गया हूँ
Algemish बोलता है , अपने कमाई से कम खर्च पे रहना , एक अनुभवी इंसान से ही सलाह लेना और पैसो को अपने लिए काम पर लगाना। ये तीन पैसो के नियम तुमने सिख लिए हैं और मेरी उम्र अब काफी ज्यादा हो गयी है लेकिन मेरे बच्चे सिर्फ पैसे खर्च करना जानते है पैसे कमाना नहीं इसीलिए अब मैं चाहता हूँ की मेरा business तुम सम्भालो, ये सुनते ही arkad algemish का प्रस्ताव स्वीकार कर लेता है और arkad अपने पैसो की सीख का उपयोग करके algemish के व्यापार को और भी ज्यादा बढ़ा देता है,
Algemish अपनी मृत्यु के बाद अपनी सम्पति का कुछ हिस्सा Arkad के नाम कर जाता है
और कुछ समय बाद arkad babylon का सबसे आमिर इंसान बन जाता है अगर आप ध्यान से देखेंगे तो arkad ने आमिर बनने के लिए बस 3 नियमो का पालन किया, नंबर 1 अपनी कमाई का एक हिस्सा अपने लिया अलग रखा, नंबर 2 किसी भी तरह की advice लेने के लिए arkad ने expert को चुना और नंबर 3 अपनी savings से होनी वाली कमाई को arkad ने reinvest किया
इस पुस्तक के प्रत्येक तरीके, तकनीकों और अध्यायों को समझने और पढ़ने के लिए, फिर दिए गए Buy now लिंक्स से इसे खरीदें:
उम्मीद है आपको ये पसंद आया |
ऐसे ही और सारांश के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
धन्यवाद।