To See Blog in English Please Click Here
Chanakya Niti Book Summary
=> आज के Blog में हम आचार्य चाणक्य की शत्रु निति को समझने की कोशिश करेंगे और इसे समझाने के लिए मैं आपको चाणक्य निति से 7 बहुत ही Powerful And Useful Quotes बताने वाला हूँ जोकि आपकी Life में बहुत काम आएंगे, इसलिए इस Blog को आप Last तक जरूर पढ़ना |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चाणक्य नीति नंबर 1 - आपका हमेशा खुश रहना आपके दुश्मनो के लिए सबसे बड़ी सजा है
=> आचार्य
चाणक्य इस Quotes के जरिए हमें एक बहुत अच्छा उपाय बताना चाहते हैं, आज के समय में हर व्यक्ति का कोई ना कोई दुश्मन है। आपका दुश्मन भी यही चाहता है , कि आप हमेशा दुखी और परेशान रहें, अगर आप अपने दुश्मन को चंद मिनटों में मात देना चाहते हैं, तो उसका सबसे आसान तरीका यही है , कि आप हमेशा, अपने दुश्मनों के सामने खुश रहें, भले ही आपके जीवन में कितनी भी परेशानी क्यों ना हो, आपकी खुशी ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा होती है
चाणक्य नीति नंबर 2 - आपको
गुस्सा कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि गुस्से से हमेशा आपका नुकसान ही होता है
=> आज
के समय में हर किसी की Life में इतना Stress है, कि हर इंसान छोटी-छोटी बातों में गुस्सा करने लगता है जोकि नातो आपके Mind के लिए अच्छा है और नाही आपकी Body के लिए और इतना ही नहीं, बल्कि Daily Life में गुस्सा करना अपने Time और Energy की बर्बादी से ज्यादा और कुछ नहीं And साथ ही जब आप गुस्सा करते हो तो आपकी चाभी दुसरो के हाथ में आ जाती है और वो लोग अपने Entertainment के लिए जब चाहे तब आपको गुस्सा दिला सकते है, इसीलिए अगर आप अपना बहुत सारा Time और Energy बचाने के साथ साथ खुदको Healthy And Peaceful रखना चाहते हो तो आज से ही बहुत छोटी छोटी बातों पे गुस्सा करना बंद करें |
चाणक्य नीति नंबर 3 - बिना फायदे के कोई भी दोस्ती नहीं होती
=> चाणक्य
की इस नीति को बहुत से लोग गलत मानते हैं, क्योंकि लोगों का यह कहना है , कि दुनिया में ऐसे बहुत से दोस्त होते हैं , जो बिना अपने फायदे के दोस्ती निभाते हैं, लेकिन आचार्य चाणक्य के According, अगर एक सच्चा इंसान भी आपसे दोस्ती निभा रहा है , तो भी आप उसकी दोस्ती को निस्वार्थ नहीं कह सकते, क्योंकि एक सच्ची दोस्ती के पीछे भी कहीं ना कहीं एक दोस्त का प्यार और एक अच्छे दोस्त को पाने की चाह छिपी होती है |
चाणक्य नीति नंबर 4 - ऐसे इंसानों से दूर रहे , जिनसे आपका स्वभाव नहीं मिलता हो
=> आचार्य
चाणक्य के According, इस दुनिया में हर इंसान का अपना Nature होता है, इसीलिए आपको उन्हीं लोगों से दोस्ती करनी चाहिए , जिनका स्वभाव और Interest आपके Interest से मिलता जुलता हो क्यूंकि जो लोग आपसे बिलकुल Different Nature का होंगे आपकी उनसे दोस्ती होना Almost Impossible है And अगर दोस्ती हो भी जाती है फिर भी एक समय के बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच मन-मुटाव होने लगेगा और दोस्ती की जगह रिश्ता दुश्मनी में बदल जायेगा इसीलिए उन लोगो से हमेशा दूर रहें जिनका स्वाभाव आपसे बिलकुल अलग हो And अगर आपको अलग स्वभाव के लोगों के साथ रहना भी पड़े, तो उनसे सिर्फ काम से काम रखें |
चाणक्य नीति नंबर 5 - किसी भी इंसान को उसके कर्मो से परखे, ना कि उसकी जाति और धर्म से
=> आचार्य
चाणक्य के According, अगर किसी व्यक्ति की सोच गंदी है, तो वो कितने भी अच्छे घर में पैदा क्यों न हुआ हो, वो सिर्फ गलत काम ही करेगा, और इसके Opposite कोई व्यक्ति कितना भी गरीब क्यों ना हो, अगर उसकी सोच और कर्म अच्छे हैं, तो वो गरीबी में रहते हुए भी कभी कोई गलत कदम नहीं उठाएगा क्यूंकि किसी भी इंसान की जाती और धर्म उसके कर्मो को निर्धारित नहीं करते बल्कि इंसान ही अपने कर्मो को चुनता है इसीलिए किसी भी व्यक्ति को परखने के लिए उसकी जाति और धर्म को ना देखें, वो व्यक्ति अच्छा है या बुरा यह जानने के लिए उसके कर्मो पर ध्यान दें |
चाणक्य नीति नंबर 6 - सभी
दुखों से सबसे बड़ा दुख, दूसरों के घर में रहना
=> इस
Quote में आचार्य चाणक्य बताते है कि आप सिर्फ उन्हीं वस्तुओं पर अपना हक जता सकते हैं, जो आपकी अपनी है। ऐसे में अगर आप किसी और के घर में रहते हैं, तो ऐसी Situation में ना तो आप अपने मन से कुछ खा सकते हैं, नाही मन चाही जगह पर घूम सकते हैं, आपको हर एक काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा, इसलिए सभी दुखों में सबसे बड़ा दुख है, पराए घर में रहना, क्योंकि जब आप दूसरों की चीजों का Use करते हैं , तो आप दूसरों के एहसान तले दबते चले जाते हैं |
चाणक्य नीति नंबर 7 - आपको
अपने भय से कभी नहीं भागना चाहिए
=> दुनिया
में हर व्यक्ति के मन में किसी न किसी चीज को लेकर डर जरूर होता है, जिसमे से ज्यादातर डर हमको कुछ नया सिखाते हैं इसीलिए अगर आपके According कोई काम करना सही है लेकिन फिर भी आप उस काम को करने में Uncomfortable और डरा हुआ महसूस कर रहे है तो आगे बढे और उस काम करना शुरू कर दें क्यूंकि जो व्यक्ति अपने भय से भागता है, वो अपनी Life में कभी भी Successful नहीं हो सकता है क्यूंकि Successful होने के लिए आपको ज्यादातर Time कुछ न कुछ ऐसा करना होता है जोकि आपके लिए Uncomfortable हो, इसीलिए आज से ही हर तरीके के काम को करने की आदत डाल लें Regardless की वो काम आपके लिए Comfortable हो या Uncomfortable हो |
ये सारी Amazing बातें मैंने आपको Book Chanakya Niti से बताई हैं| तो अगर आप को Chanakya Niti और Detail में समझना चाहते हो तो इस पुस्तक को दिए गए Buy Now लिंक्स से इसे खरीदें:
उम्मीद है आपको ये पसंद आया |
ऐसे ही और सारांश के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, हमें Comment करके जरूर बताएं
Thank You So Much..................